आज हम इस पेज पर आपको aadhar card pan card link कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है | यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नही किया है तो इस पेज से पूरी जानकारी ले सकते है | यदि आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नही करते है तो आप को भारत सरकार द्रारा पेनाल्टी लगाई जा सकती है इसलिए आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को जरुर लिंक कराये | यदि आप अभी अपने दोनों कार्ड को लिंक करते है तो आप मात्र 1000 रूपये का पेनाल्टी शुल्क देना होगा | तभी आप दोनों कार्ड को लिंक कर सकते है |
Aadhar Card Pan Card Link करने में छुट
भारत सरकार ने लोगो को अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने में छुट दिए गए है –
निम्नलिखित श्रेणियों को आधार-पैन लिंकिंग से छूट दी गई है
(i) एनआरआई आदि
(ii) भारत का नागरिक नहीं हो |
(iii) आयु > आज की तारीख में 80 वर्ष से अधिक लोगो का |
(iv) असम, मेघालय या जम्मू और कश्मीर राज्य के लोगो के लिए |
Aadhar Card Pan Card Link Status कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको Income Tax e-filing portal. की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- उसके बाद ‘Quick Links’ के निचे आपको ‘Link Aadhaar Status’ के बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब यहाँ पर आप अपना या किसी का भी आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक स्टेटस देखना चाहते है उसे यहाँ पर दर्ज करे और ‘View Link Aadhaar Status’ के बटन पर क्लिक करें |
- यदि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक लिंक हो गया है तो आपको इस तरह का मेसेज दिखाई देगा जैसे की निचे फोटो में देख सकते है |
- और यदि आपका पैन और आधार कार्ड लिंक नही हुआ है तो आपको इस तरह का मेसेज दिखाई देगा जैसे की निचे फोटो में देख सकते है |
Aadhar Card Pan Card Link Kaise Kare
आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आप कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो कर सकते है :
ऑनलाइन तरीका:
- सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं: https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
- यहाँ पर “Quick Links” सेक्शन में “Link Aadhaar” पर क्लिक करें।
- अब आधार और पैन नंबर, आधार के अनुसार नाम, और कैप्चा कोड भरें।
- अब आपको ‘Validate’ के बटन पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ पर यदि आपका आधार और पैन लिंक नही हुआ है तो आपको ‘Continue to Pay Through e-Pay Tax’ के बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब अपना पैन और मोबाईल नंबर दर्ज कर ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें |
- फिर Income Tax टैब के निचे ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करे |
- अब आपको 1000 रूपये का चालन पे करने के लिए ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे |
- अब “Quick Links” सेक्शन में “Link Aadhaar” पर क्लिक करें।
- फिर आधार और पैन नंबर, आधार नंबर, OTP दर्ज कर ‘Validate’ बटन पर क्लिक करे |
इस तरह से आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कर सकते है |
एसएमएस तरीका:
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से निम्नलिखित फॉर्मेट में एक एसएमएस भेजें: UIDPAN<SPACE><12-अंकीय आधार नंबर><SPACE><10-अंकीय पैन नंबर> उदाहरण के लिए: UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F
- एसएमएस को 567678 या 56161 पर भेजें |
पैन सर्विस सेंटर के द्वारा:
- NSDL या UTIITSL द्वारा प्राधिकृत पैन सर्विस सेंटर पर जाएं।
- आधार और पैन कार्ड की कॉपियों के साथ किसी भी सर्विस सेंटर पर जाएं।
- आवश्यक फॉर्म भरें और दस्तावेज़ जमा करें।
- सेवा केंद्र आपका आधार पैन से सफलतापूर्वक जोड़ने का अनुरोध प्रसंस्करण करेगा।
हम यह recommend करेंगे की आप ऑनलाइन तरीके का उपयोग करें क्योकि यह सबसे सरल और आसान तरीका है अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए |
buy cialis without doctor prescription
buy cialis without doctor prescription