Atal Pension Yojana In Hindi | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी

Atal Pension Yojana Apply 2022 | Full Details In Hindi

इस पोस्ट में Atal Pension Yojana in hindi (APY) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है | यदि आप भारत के किसी भी राज्य में रहते है और आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है तो यह योजना आपके लिए है |

इस योजना को 1 जून 2015 को केंद्र सरकार द्रारा शुरू किया गया था | यह योजना भारत के युवाओ के बहुत ही अच्छा योजना है | और आपको इस योजना का लाभ 60 साल होने के बाद ही मिल सकता है |

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट पूरा पढ़ सकते है | हम आपको इस पोस्ट में atal pension yojana के लिए आवेदन से लेकर बंद करने तक की पूरा जानकारी देने जा रहे है |

 

Atal Pension Yojana in Hindi

केंद्र सरकार ने Atal Pension Yojana in Hindi (APY) को 1 जून 2015 को शुरू किया था | यह भारत के लोगो की लिए एक पेंशन योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिको पर केन्द्रित है | इस योजना का उद्देश्य भारत के युवाओ को 60 साल पूरा होने के बाद पेंशन देना है | अगर आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

आपको इस योजना 40 साल तक कुछ प्रीमियम राशि हर महीने जमा करनी होगी | इस योजन के अंतर्गत आपको न्यूनतम राशि 1000 से 5000 रूपये तक मासिक पेंशन दी जाएगी | आप इस योजना से अलग अलग 1000, 2000, 3000, 4000, और 5000 रूपये के मासिक पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है |

 

अटल पेंशन योजना की आवश्यकता

  • लोगो की बढती हुई उम्र के साथ काम करने की क्षमता में कमी आना
  • बहुत से परिवारों में परिवार की संख्या में वृद्धि हो जाना
  • घर का खर्च उठाने वाले सदस्यों का एक स्थान से दुसरे स्थान चले जाना
  • वृद्धा अवस्था में जीवन यापन खर्च में वृद्धि के लिए
  • वृद्धा अवस्था में खर्च के लिए किसी दुसरे पर आश्रित नही होना

 

Atal Pension Yojana Benefits (अटल पेंशन योजना के फायदे)

यहाँ पर बात करे Atal Pension Yojana Benefits in Hindi की तो यदि आपकी उम्र 60 साल पूरा हो चूका है तो निम्न प्रकार की लाभ मिल सकता है | हमने निचे इस योजना से मिलने वाले कुछ लाभ के बारे में जानकारी दिए है, आप इसे जरुर पढ़ सकते है | 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर आवेदनकर्ता को निम्नलिखित तीन लाभ प्राप्त होंगे :

(i) गारंटीयुक्त न्यूनतम मासिक पेंशन राशि : 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर, प्रत्येक आवेदनकर्ता को 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 प्रतिमाह रूपये की गारंटीयुक्त न्यूनतम मासिक पेंशन प्राप्त होगी |

(ii) पति / पत्नी के लिए गारंटीयुक्त न्यूनतम मासिक पेंशन राशि: असर्दाता की मृत्यु होने पर आवेदनकर्ता का पति  / पत्नी आवेदनकर्ता के समान आजीवन मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए योग्य होगा |

(iii) आवेदनकर्ता के नामित को पेंशन सम्पति वापस करना : आवेदनकर्ता और पति / पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर नामित, आवेदनकर्ता की 60 वर्ष की आयु तक संचित की गई पेंशन राशि को प्राप्त करने के लिए योग्य होगा |

 

 

Atal Pension Yojana Age Limits (अटल पेंशन योजना के उम्र पात्रता)

अटल पेंशन योजना के लिए उम्र पात्रता की बात करे तो सबसे पहले आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो और  उसकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए | अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से निचे और 40 वर्ष से अधित है तो आप इस योजना के लिए आवेदन के योग्य नही होंगे |

 

Atal Pension Yojana Eligibility (अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता)

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana – APY) में आवेदन करने से पहले आपके आप जरुरी दस्तावेज होना चाहिए | तभी आप आवेदन के लिए पात्रता होंगे | अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये सभी दस्तावेजो का होना जरुरी है | तो चलिए जानते आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे –

  1. सबसे पहले आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो |
  2. आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  3. आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए |
  4. मोबाइल नंबर
  5. साथ ही आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य है |
  6. आवेदक का स्थाई पता
  7. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो (कलर में)

 

Atal Pension Yojana Apply (अटल पेंशन योजना के आवेदन)

यदि आपने Atal Pension Yojana से जुड़े सभी जानकारी हासिल कर लिए है और आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

इस योजना में आवेदन करने लिए आपको एक बचत खाता की जरुरत पड़ेगी | अगर आपके पास बचता खाता नही है तो सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जा कर बचत खाता खोल सकते है | एक बार बचत खाता खुलने के बाद आपको अपने किसी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से अटल पेंशन योजना का फॉर्म प्राप्त करना है |

फिर उस फॉर्म को भर कर जिस भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुला है वहाँ जाकर फॉर्म और सभी दस्तावेज को जमा कर देना है |

 अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करेDownload

 

Atal Pension Yojana Calculator

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने से पहले एक बार राशि का जरुर गणना कर लेना चाहिए | अगर आपने राशि का गणना नही किया है तो कोई बात नही | हम यहाँ पर आपको पेंशन से जुड़े गणना करने का पेज देने जा रहे है | यह पेज राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास का है | अटल पेंशन योजना का गणना करने से लिए सबसे पहले आपको  राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास की पेज पर आना होगा फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा फिर आप इस पेज पर सभी गणना बहुत आसानी से कर सकते है |

 

Atal Pension Yojana Chart (अटल पेंशन योजना का चार्ट)

यहाँ पर हम आपके लिए Atal Pension Yojana का कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट के द्रारा जानकारी शेयर करने जा रहे है | इस चार्ट के द्रारा आप पता कर सकते है की आपको अपने उम्र के अनुसार कितना राशि मासिक जमा करना है | इसके अनुसार अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको 42 रूपये से लेकर 210 रूपये तक का मासिक अंशदान कर सकते है | ये राशि आपको अलग अलग मासिक पेंशन के अनुसार जमा करनी होगी | आप अटला पेंशन योजना कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट के जरिए और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

अटल पेंशन योजना का कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |

 

Atal Pension Yojana Statement

अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है ? अगर हाँ तो आप दिए गये स्टेप से अटल पेंशन योजना का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है | यह स्टेटमेंट आपको राशि जमा किये दिनांक से लेकर आप मासिक, त्रिमाही, और वार्षिक का राशि जान सकते है | इस स्टेटमेंट में आपकी सभी जानकारियाँ दिए होंगे | तो चलिए जानते है Atal Pension Yojana का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकते है –

  1. सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  2. होम पेज पर आने के बाद आपको होम >> अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा |
  3. फिर आपको निचे में लेफ्ट साइड पर APY e-PRAN / Transaction Statement View पर क्लिक करना होगा |
  4. यहाँ पर दो ऑप्शन दिखाई देगा With PRAN और Without PRAM |
  5. अगर आपके पास 12 नंबर का PRAM नंबर नही है तो आप WIthout PRAM चुने फिर आवेदनकर्ता का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, और जन्मतिथि भरे फिर APY ePRAM and Master details views select करे और कैप्चा भर के submit बटन पर क्लिक करे |
  6. इस पेज पर आवेदनकर्ता की सभी जानकारी दिखाई देगा | और इस तरह आप अटल पेंशन योजना का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है |

 

यह भी देखे –

1. SBI e Mudra Loan Online Apply – 10 मिनट में सम्पूर्ण जानकारी

2. Upstox Partner Program क्या है ? Sub Broker कैसे बने

3. Atal Pension Yojana Apply  | Full Details In Hindi

 

निष्कर्ष

अंत में दोस्तों हमने आपको Atal Pension Yojana in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिए है | अटल पेंशन योजना में आवेदन करने से लेकर  atal pension yojana benefits, eligibility, calculator, chart तक का सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे | मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | आप इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है | इसी तरह और अलग अलग सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे |

 


यह भी देखे –

1. SBI e Mudra Loan Online Apply – 10 मिनट में सम्पूर्ण जानकारी

2. Upstox Partner Program क्या है ? Sub Broker कैसे बने

3. Atal Pension Yojana Apply  | Full Details In Hindi

4. PM Kisan Samman Nidhi Yojana  ~ ऑनलाइन पंजीयन करें

Frequently Ask Questions

1. अटल पेंशन योजना क्या है ?

भारत के नागरिको के लिए एक पेंशन योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए है | इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु सम्पूर्ण होने बाद आपको 1000 रूपये, 2000 रूपये, 3000 रूपये, 4000 रूपये , और 5000 रूपये तक मासिक पेंशन दिए जाते है |

 

2. अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए एक बचत खाता की जरुरत पड़ती है इसलिए  जिस भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है वहां जाकर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

 

3. अटल पेंशन योजना के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

अटल पेंशन योजना में आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए |

 

4. किसने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी |

1 जून 2015 को केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना शुरू किया था |

 

5. मेरे द्रारा कितने अटल पेंशन योजना खाते खोले जा सकते है ?

एक व्यक्ति द्रारा केवल एक अटल पेंशन योजना खाता खोला जा सकता है ? एक से ज्यादा अटल पेंशन योजना खाता की अनुमति नही है |

 

6. अटल पेंशन योजना के कितनी राशि दी जाती है ?

60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर, प्रत्येक आवेदनकर्ता को रु.1000 प्रतिमाह  या रु.2000 प्रतिमाह  या या रु.3000 प्रतिमाह  या रु.4000 प्रतिमाह  या रु.5000 प्रतिमाह  की गारंटीयुक्त न्यूनतम मासिक पेंशन प्राप्त होगी |

7. अटल पेंशन योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?

अटल पेंशन योजना के लिए टोल फ्री नंबर 1800-110-069 है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here