7+ Best SBI Credit Card For Salaried Employees

Best SBI Credit Card For Salaried Employees

हम इस पेज पर best sbi credit card for salaried employees के बारे में हिंदी में जानकारी दिए है | यदि आप कही जॉब करते है और SBI का क्रेडिट कार्ड खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है | हमने यहाँ पर आपके लिए 7 best SBI Credit Card के बारे में बताये है जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है | इसके अलावा हमने इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड के फायदे, योग्यता, और अप्लाई के लिए लगने वाले दस्तावेज़ के भी बताएं है | आप इन सभी क्रेडिट कार्ड में से किसी एक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | इसके लिए आपको किसी के पास या बैंक जाने की जरुरत भी नही होगी | हमने सभी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने का लिंक निचे दिए है |

 

State Bank of India (SBI) भारत के सार्वजनिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक है| State Bank Group के अध्यक्ष के रूप में भारत सरकार काम करता है | State Bank of India के विभिन्न बैंक है जैसे State Bank of Bikaner & Jaipur, State Bank of Hyderabad, State Bank of Mysore, State Bank of Patiala, और State Bank of Travancore शामिल है | यह बैंक शाखाओ और एटीएम के मामलों में पूरे भारत के साथ अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में भी उच्च स्थान है | यह सभी बैंक द्रारा अलग अलग तरह के बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते है जैसे डिपोजिट, ऋण, क्रेडिट कार्ड, बीमा, और निवेश आदि |

SBI Credit Card क्या है ?

सभी बैंको की तरह SBI (State Bank of India) का भी एक क्रेडिट कार्ड है| जो अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सेवा प्रदान करता है| यह बैंक अपने सभी ग्राहकों को मंथली सैलरी, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर क्रेडिट लेने की अनुमति देता है| क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ग्राहक किसी भी समय ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद या उस पर खर्च कर सकते है और कुछ समय बाद उसका भुगतान कर सकते है | आप SBI credit card का उपयोग कर शॉपिंग, ट्रेवल, होटल बुकिंग, फ्यूल, ऑनलाइन खरीदारी, फ़ोन बैलेंस रिचार्ज, इंटरनेट बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट, इत्यादि के लिए कर सकते हैं | इसके अलावा इससे आपको समय-समय पर किसी सामान को खरीदने के लिए ऑफर्स, कैशबैक, और कुछ छुट आदि भी दिए जाते है | हमने यहाँ पर minimum salary में sbi credit card apply करने के बारे में पूरी जानकारी दिए है |

SBI Credit Card Types (प्रकार)

हमने यहाँ पर SBI के 7  क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे है | आप इन में से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है | जिसका लिंक हमने निचे दिए है –

 

SimplyCLICK SBI Credit Card

यदि आप के पास कोई भी क्रेडिट कार्ड नही है तो आप SimplyCLICK SBI Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है | क्योकि आप इस कार्ड का उपयोग कर 10x रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है | आप Apollo 24/7, BookMyShow, Netmends, Lenskart, Cleartrip आदि पर ऑनलाइन spends कर अच्छा रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा इस पर आपको अमेजन पर  500 रूपये का वेलकम गिफ्ट मिलता है | आप इस कार्ड पर सालाना 1 लाख से 2 लाख रूपये तक ऑनलाइन Spends कर 2000 रूपये का e-voucher प्राप्त कर सकते है |
हमने निचे में SimplyCLICK SBI Credit Card के लिए अप्लाई करने का लिंक दिए है –
अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

SimplySAVE SBI Credit Card

यदि आप घुमने-फिरने का शौक रखते हो तो आप SimplySAVE SBI Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके अलावा आप इस कार्ड के द्रारा मूवीज, डाइनिंग, शॉपिंग आदि के लिए भी कर सकते है | आपको इस कार्ड को अप्लाई करने पर 500 रूपये का वेलकम गिफ्ट का लाभ उठा सकते है | साथ ही 2000 रूपये खर्च करने पर आप 2000 बोनस पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है | हमने निचे में SimplySAVE SBI Credit Card के लिए अप्लाई करने का लिंक दिए है –
अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

BPCL SBI Credit Card

जैसे की नाम से पता चलता है BPCL SBI Credit Card मतलब आप किसी भी BPCL पेट्रोल पंप पर इस कार्ड के माध्यम से फ्यूल पर spends करेंगे तो 4.25% का छुट प्राप्त कर सकते है | साथ ही groceries, dining, या movies आदि पर spends करने पर भी 5x रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते है | इस कार्ड पर आपको शुरू में 2000 बोनस पॉइंट्स कार्ड एक्टिव करने पर दिए जायेंगे |  हमने निचे में BPCL SBI Credit Card के लिए अप्लाई करने का लिंक दिए है –
अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

SBI Card Unnati

यदि आप कही जॉब करते है तो आप SBI Unnati Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हो क्यों की  भारत में 3 लाख और विदेशो में 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स है | आप इस कार्ड का उपयोग कोई भी आउटलुक पर कर सकते है चाहे वीसा कार्ड हो या मास्टर कार्ड पर | इस कार्ड को आप electricity, telephone, mobile और दुसरे बिल पेमेंट्स के लिए यूज़ कर सकते है | इस कार्ड का सालाना शुल्क 499 रूपये है लेकिन पहले 4 साल के लिए फ्री है |  इस कार्ड के द्रारा 500 रूपये का कैश बैक प्राप्त कर सकते है साथ ही किसी भी फ्यूल्स पर 1% से 2% का छुट मिलता है | इस कार्ड के और भी फायदे है निचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

 

CASHBACK SBI Credit Card

यदि आप ऑनलाइन स्पेंड्स करके अधिक से अधिक कैश बैक प्राप्त करना चाहते है तो आप SBI Cashback Credit Card के अप्लाई कर सकते है | इस जोइंनिंग फ़ीस फ्री है और रिन्यूअल चार्ज 999 रूपये है लेकिन आप इस कार्ड के द्रारा सालाना 2 लाख रूपये तक स्पेंड्स करेंगे तो आपके लिए रिन्यूअल चार्ज फ्री होगा | आप इस कार्ड से किसी भी प्रोडक्ट पर ऑनलाइन स्पेंड्स करके 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते है | और वही किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट करके 1%  का कैशबैक प्राप्त कर सकते है | आप इसके द्रारा देश के किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल करके 1% छुट का लाभ उठा सकते हो |

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

 

SBI Card PRIME 

इस कार्ड पर आप जोइंनिंग के समय 3000 रूपये का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त कर सकते है | इस कार्ड का जोइंनिंग फीस 2999 रूपये है और इतना ही सालाना रिन्यूअल चार्ज भी है | लेकिन आप सालाना 3 लाख रूपये स्पेंड्स कर रिन्यूअल चार्ज फ्री में प्राप्त कर सकते है | इस कार्ड पर 100 रूपये स्पेंड्स करके 10 रिवार्ड पॉइंट पा सकते है | सभी कार्ड्स की तरह इसमें भी सभी तरह के बिल पेमेंट्स कर सकते है |

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

 

SBI ELITE Credit Card

इस कार्ड से आप 5000 रूपये का वेलकम गिफ्ट पा सकते है | इसमें आप सालाना 3 से 4 लाख रूपये स्पेंड्स करके 10000 बोनस पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है | इस कार्ड पर आप भारत में प्रति तीन महीने में दो बार हवाई यात्रा कर Domestic Airport Lounge का लाभ उठा सकते है | इसमें किसी भी पेट्रोल पंप में फ्यूल पर 1% का छुट पा सकते है | हालांकि इस कार्ड पर एनुअल और रिन्यूअल फीस 4999 + GST शुल्क लग सकता है | इस कार्ड के और भी बेनिफिट और फीचरस है देखने लिए निचे दिए गए लिंक पर जा सकते है |

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here 

 

 

SBI Bank Credit Card के कुछ फायदे

  • SBI Credit Card आपको सालाना मात्र 499 + GST शुल्क के साथ प्राप्त कर सकते है |
  • आपको इसमें 60 दिनों के अंदर 2000 रूपये spend करने पर 2000 बोनस पॉइंट्स मिलेगा |
  • आप इसमे dining, movies, shopping इत्यादि में spend करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स पा सकते है |
  • आप क्रेडिट कार्ड के द्रारा हर महीने फ्यूल (500 से 3000 रूपये) पर 100 रूपये तक छुट प्राप्त कर सकते है |
  • यदि आप किसी वर्ष में 1 लाख रूपये से ज्यादा spends करते है तो अगले वर्ष में रिन्यूअल शुल्क नही लगेगा |
  • आप फ्री में अपने फेमली मेम्बेर्स के लिए  add on card का उपयोग कर सकते है |

क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बैंक स्टेटमेंट / ITR फाइल आदि
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आई डी

SBI Credit Card के लिए Eligibility

  • नए ग्राहक जिनके पास SBI क्रेडिट कार्ड नही हो |
  • आपकी उम्र 21 से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए |
  • जो salaried और self-employed दोनों अप्लाई कर सकते है |
  • जिनका मंथली इनकम 20000 से 30000 के बीच होना चाहिए |
  • आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए |

 

 

Apply Best SBI Credit Card For Salaried Employees

यहाँ पर आपको Best SBI Credit Card For Salaried Employees के लिए आवेदन करने के लिए निचे अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा | इसके लिए कुछ प्रोसेस को पूरा करना होगा | अप्लाई करने से पहले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने पास जरुर रखे | फिर आप 5 मिनट में ही ऑनलाइन घर बैठे ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

  • सबसे पहले अप्लाई बटन पर क्लिक करें |
  • अब Name और Mobile Number भर कर Continue to Apply बटन पर क्लिक करे |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एक OTP आएगा उसे भर कर Submit OTP बटन पर क्लिक करे |
  • इस पेज पर आपको अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको अपने बेसिक जानकारियाँ दर्ज करनी होगी और फिर Submit बटन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आप क्रेडिट कार्ड के बारे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है और अप्लाई बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है |

 

 

SBI Credit Card Status देखे

यदि आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप स्टेटस जानना चाहते है तो इसके लिए आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट आकर स्टेटस देख सकते है | इसका लिंक हमने निचे दिए है | यहाँ पर आपको आपने एप्लीकेशन नंबर भर कर ट्रैक बटन पर क्लिक करना होगा फिर इस का स्टेट्स आपके सामने दिखाई देगा |
अपने एप्लीकेशन की स्टेट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Track Here  

SBI Credit Card Customer Care Number

हम यहाँ पर SBI card के लिए SBI की ऑफिसियल टोल फ्री नंबर दिए है | यदि SBI क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ या कुछ समस्या है तो इसके ऑफिसियल हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है | यदि आपके कार्ड कही भी खो जाते है तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है |
  • हेल्पलाइन नंबर – 1860 180 1290

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने  7+ best sbi credit card for salaried employees के बारे में हिंदी में बताएं गए है | हमने यहाँ पर आपके जरुरत के अनुसार बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताये है | आप इन सभी कार्ड में से चुन सकते है | उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | इसी तरह और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे |
यह भी देखे:- 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here