यदि आप 5 Best HDFC Lifetime Free Credit Card के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योकि हमने यहाँ पर 5 लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के नाम दिए है | आप इनमे से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है | यहाँ पर हमने अप्लाई करने के लिए HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिए है | यदि आप क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़ सकते है |
HDFC Credit Card in Hindi
HDFC Lifetime Free Credit Card देश के उच्च क्रेडिट कार्ड नेटवर्क में से एक है| आपको इस तरह के कार्ड का उपयोग करने के लिए कोई भी शुल्क देना नही होता है | इसके साथ, इसके बेहतर रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के द्रारा ग्राहकों को अधिक लाभ मिलता है|
आप इस कार्ड के द्रारा ऑनलाइन खरीदारी करने पर अच्छा रिवार्ड्स पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है | इसके साथ, आपको कुछ विशेष अवसरों पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं| यह कार्ड बचत खाता के लिए भी उपयोगी है जिससे आप अपने खर्चों को नियंत्रित कर सकते हैं|
एचडीएफसी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी उपयोगी है। आप इसका उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर सकते हैं और अपने खर्चों पर कुछ रिवॉर्ड्स भी प्राप्त कर सकते हैं|
यह कार्ड विदेश यात्राओं के लिए भी उपयोगी है। इसके माध्यम से आप विदेश में खर्च कर सकते हैं और उस पर कुछ रिवॉर्ड्स भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, इस कार्ड से आप अपनी क्रेडिट स्कोर को भी सुधार सकते हैं| यदि आप इस कार्ड को सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है जो आपके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
एचडीएफसी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के साथ आप अपने खर्चों का पूर्ण नियंत्रण रख सकते हैं| इसके लिए आप अपनी क्रेडिट कार्ड खरीदारी को नियंत्रित कर सकते हैं | इसके साथ ही, इस कार्ड की लाइफटाइम फ्री सुविधा से आप अपने बजट को भी नियंत्रित कर सकते हैं| आप अपनी जरूरतों के अनुसार क्रेडिट लिमिट का चयन कर सकते हैं जिससे आप अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं और अपने खर्चों को भी नियंत्रित रख सकते हैं|
Features of HDFC Credit Card in Hindi
हमने यहां पर HDFC Lifetime Free Credit Card के 10 मूल विशेषताएं हैं:-
- HDFC Lifetime Free Credit Card बिना किसी शुल्क के मुफ्त जीवन भर के लिए बैंक द्रारा दिए जाते है |
- HDFC Lifetime Free Credit Card पर लगातार ब्याज का उपयोग करने पर ब्याज के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है |
- HDFC Lifetime Free Credit Card का उपयोग कर नकदी लेनदेन के लिए किया जा सकता है, जिसे आप आपने बैंक खाते में भी जमा किए जा सकते हैं|
- HDFC Lifetime Free Credit Card पर ऑनलाइन खरीदारी करने पर अच्छा रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते है, जो बाद में कैशबैक, उत्तरदायी विभिन्न विकल्पों में रिडीम किए जा सकते हैं।
- HDFC Lifetime Free Credit Card में विभिन्न सुरक्षा विशेषताएं हैं जैसे कि आधार-आधारित ऑनलाइन कार्यों के लिए एनएफसी (एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन) सुरक्षा और कार्ड के गुमनाम होने पर जल्दी से रिपोर्ट करने की सुविधा दिए जाते है |
- HDFC Lifetime Free Credit Card विदेश यात्रा के दौरान उपयोग के लिए उपलब्ध है। इसके लिए बहुत कम शुल्क के साथ इसका लाभ उठा सकते है |
- HDFC Lifetime Free Credit Card का उपयोग एक ही कार्ड के माध्यम से कई उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जा सकता है | आप अपने फैमिली या दोस्तों को Add on Card की मद्द से लाभ दिला सकते है |
- HDFC Lifetime Free Credit Card के धारक अपने कार्ड स्टेटमेंट को इ-मेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जो पेपरलेस विकल्प है |
- आप चुनिंदा कार्ड्स पर इंसुरेंस आदि का लाभ उठा सकते है |
- HDFC Credit Card के धारक अपने कार्ड के बिल का भुगतान ऑटोमेटिक रूप से कर सकते हैं जो बिल समय पर भुगतान करने में मदद करता है।
Eligibility of HDFC Free Credit Card in Hindi
- आप भारतीय निवासी होना चाहिए |
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए |
- Salaried और self-employed दोनों अप्लाई कर सकते है |
- जिनका मंथली इनकम 15000 से 30000 के बीच होना चाहिए |
- आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए |
Documents Required for Credit Card in Hindi
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- बैंक स्टेटमेंट / ITR फाइल आदि की फोटोकॉपी
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आई डी
Best 5 HDFC Lifetime Free Credit Card [Hindi]
- HDFC Regalia Credit Card
- HDFC Regalia First Credit Card
- HDFC Diners Club Rewardz Credit Card
- HDFC Moneyback Credit Card
- HDFC Freedom Credit Card
HDFC Credit Card FAQs
1 एचडीएफसी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
इसके लिए आपको ऑफिसियल क्रेडिट कार्ड के पेज पर जाना होगा फिर वहां पर अप्लाई करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा |
2 HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ?
क्रेडिट कार्ड के लिए आप भारतीय नागरिक, उम्र 18 वर्ष, Salaried या self-employed और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
3 HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी ?
इसके लिए आपके पास कोई भी आई डी प्रूफ की फोटोकॉपी, एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी, इनकम प्रूफ की फोटोकॉपी,आदि की आवश्यकता होती है |
4 HDFC क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम इनकम कितनी होनी चाहिए?
यदि आप HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी मासिक आय कम से कम 15 से 30 हजार के बीच होना चाहिए |
5 एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को संपर्क कैसे करें?
आप HDFC क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी के लिए कस्टमर केयर को 1800-202-6161/ 1860-267-6161 पर संपर्क कर सकते हैं।
See More:-
- जानिए Airtel Axis Bank Credit Card Online Apply कैसे करें
- IndusInd Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi
- SBI Pulse Credit Card | Review, Benefit, Features In Hindi
- SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi
- IDFC Millennia Credit Card Apply | इस तरह अप्लाई करें
This website is a must-read for anyone interested in learning more about these topics.