आज हम HDFC Personal Loan के बारे में बात करने जा रहे है | आप HDFC Bank से लोंन लेना चाहते है तो इस पोस्ट में सभी जानकारी देने जा रहे है | हम इस पोस्ट में बतायेंगे की कैसे और कहा से पर्सनल लोन के किये आवेदन कर सकते है |
आप इस पोस्ट के द्वारा बहुत आसानी से HDFC Bank Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है | HDFC बैंक नाम भारत के सबसे बड़े बैंक के नाम में आता है | आप पर्सनल लोन शादी-व्याह, छुट्टी, यात्रा, व्ययसाय, पढाई, या किसी और कारण के लिए ले सकते है |
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा दे रहे है , अगर आप के पास पहले से HDFC का अकाउंट है तो आपको दो से तीन में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, साथ ही बैंक व्याज, रेट, और विभिन्न ऑफर का लाभ उठा सकते है या HDFC बैंक अकाउंट नही है तो ऐसे में आपको चार से पांच दिनों में लोन प्राप्त कर सकते है | HDFC बैंक अपने लोन ग्राहकों को जीवन बीमा और लोन सुरक्षा की सुविधा भी प्रदान करता है |
अगर आप HDFC Bank या अन्य वित्तीय संस्थान से लोन के लिए आवेदन करते है तो आवेदन से संबंधी सभी जानकारियाँ जानना जरुरी होना चाहिए |
आप HDFC personal loan के लिए आवेदन करे रहे तो आपके पास सभी दस्तावेज होना बहुत जरुरी है जिससे आपको सभी समय पर लोन प्राप्त हो सके और आपको कम व्याज पर भी लोन मिल सकता है |
यहाँ पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको क्या क्या जानकारियाँ देनी चाहिए और ऑनलाइन आवेदन से जुड़े सभी सवालो के जवाब देने वाले है | तो चालिए जानते है HDFC Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करे और क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी |
Personal Loan क्या है ?
Personal Loan बैंक या किसी वित्तीय संस्थान द्वारा प्रदान किये जाते है | पर्सनल लोन का उपयोग अपने जरुरत पूरा करने के लिए भी लिया जा सकता है |
जैसे – शिक्षा, शादी, घर खरीदना, यात्रा, इत्यादी या और भी काम के लिए आप पर्सनल लोन के आवेदन कर सकते है | यह आपको कम दस्तावेज जमा करने पर भी मिल जाते है | पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक में किसी भी प्रकार के गिरवी या पैसे जमा करने की जरुरत नही पड़ती है |
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन या अपने किसी नजदीकी HDFC बैंक में जा कर आवेदन कर सकते है | आपको एक बार पर्सनल लोन मिलने के बाद आपको इसे मासिक इंस्टालमेंट के जरिये चूका सकते है |
HDFC Personal Loan Eligibility (HDFC पर्सनल लोन के लिए योग्यता)
हम इस पोस्ट में आपको HDFC Personal Loan के बारे में जानकारी दे रहे है | इसलिए सबसे पहले पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले हम लोन के लिए योग्य होना जरुरी है |
यदि हमारे पास लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज नही है तो हमें लोन नही मिल पायेगा | पर्सनल लोन लेने के लिए हमारे पास सभी दस्तावेज का होना बहुत जरुरी है जिससे हमें कम समय में जल्दी जल्दी से लोन मिल सके |
अगर आपके लोन लेने के लिए सभी दस्तावेज है और लोन के लिए योग्य है तो पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | तो चलिए जानते HDFC Personal Loan के लिए आवेदन करने से पहले कौन कौन से योग्य होने चाहिए –
- आवेदनकर्ता किसी प्राइवेट कंपनी या पब्लिक सेक्टर में काम करने वाला होना चाहिए |
- आपकी उम्र 21 से 60 साल तक होना चाहिए |
- आपकी महीने की सलेरी कम से कम 25 हजार तक होनी चाहिए |
- Identity proof के लिए आवेदनकर्ता का आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आई डी कार्ड होना चाहिए |
- आपके पास 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए |
- Mobile Number / Email-id.
HDFC Personal Loan Interest Rate (HDFC पर्सनल लोन का व्याज)
मान लो आप HDFC Personal Loan के लिए आवेदन करने योग्य है और आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते है | पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले Interest rate और charges जरुर पता करना चाहिए |
जिससे हम सही समय पर लोन का भुगतान कर सके | अधिकतर पाया गया है की पर्सनल लोन कम व्याज पर मिल जाते है | फिर भी एक बार इंटरेस्ट रेट और दुसरे चार्जेज के बारे जानकारी होनी चाहिए |
बैंको में पर्सनल लोन के लिए अधिकतम 10.50 % से 21% की दर से व्याज दिए जाते है | और वही दुसरे charges लगभग 2.5 % लग सकते है |
मान लो आप एक साल के लिए 12 % के हिसाब से 5 लाख का लोन लिए हो तो
=100000*(0.12/12) = 1000,
=200000*(0.12/12)= 2000, और
=500000 * (0.12 / 12 ) = 5000 रूपये का इंटरेस्ट रेट लगेगा |
HDFC Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करे?
HDFC Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज होना चाहिए जैसे की बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि | साथ में आपके पास मोबाइल नंबर और ई-मेल आई डी भी होना चाहिए | और हां आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना जरुरी है | अगर इसमें से कोई भी एक नही है तो सबसे पहले तैयार कर ले फिर आप आवेदन कर सकते है | तो चलिए जानते है HDFC Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए पूरा प्रोसेस |
Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेप्स –
- सबसे पहले HDFC Bank में पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा, हमने लिंक निचे दिए है Apply Online HDFC Personal Loan पर क्लिक करे |
- यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर डाले फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करे और Procced button पर क्लिक करे |
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और Procced button पर क्लिक करे |
- यहाँ पर Kyc के लिए Valuntary Aadhar (e-kyc) ऑप्शन चुने फिर continue button पर क्लिक करे |
- अब एक आधार OTP आएगा उसे डाले और continue button पर क्लिक करे फिर I Agree पर क्लिक कर देना है |
- अगले पेज पर आपका नाम और सरनेम दिखाई देगा फिर नेस्ट बटन पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको अपने शहर का नाम चुनना है फिर नेस्ट बटन पर क्लिक करे |
- अब आपको स्वयं का माकन या किराये में रहते हो उसे चुन के नेस्ट बटन पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपकी अपने व्यवसाय से जुड़े जानकारियाँ डालना है जैसे आय का साधन, कुल महीने की आय, सालाना आय, कुल खर्च आदि डाल कर Request Loan Amount बटन पर क्लिक कर करे |
- इस पेज पर आपको कितने साल के लिए कितना लोन लेना उसे डालना होगा | इस पेज पर आपको इंटरेस्ट रेट, charges से जुड़े सभी जानकारी मिल जाएँगी, आप अच्छे से पढ़ सकते है |फिर Apply Now बटन पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको कुछ अपने आय के बारे में जानकारियाँ देनी होगी और Continue बटन पर क्लिक कर करे |
- अब आपको पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी जैसे ई-मेल आई डी, जेंडर और purpose of loan | फिर Continue बटन पर क्लिक कर करे |
- इस पेज पर आपको सही identity details दिखाई देगा और चेक बटन पर क्लिक करके submit पर क्लिक कर देना है |
- यहाँ पर आपको Income Proof के लिए बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर सकते है और submit बटन कर क्लिक करे |
- आप का पर्सनल लोन के लिए आवेदन पूरा हो गया है, अब आपको बैंक की तरफ से कॉल का इंतजार करना होगा |
HDFC Personal Loan Calculator (EMI)
अगर आपने HDFC में Personal Loan के लिए आवेदन कर दिए है या नही भी किया है तो लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप EMI calculator का उपयोग कर सकते है | यहाँ पर आप अपने अनुसार जितने भी राशि लेना चाहते है उसे चुने फिर साल और इंटरेस्ट रेट डाल के कैलकुलेट बटन पर क्लिक कर दे | यहाँ पर आपके सामने एक महीने की EMI दिखाई देगा | और निचे ग्राफ भी दिखाई देगा उसे भी अप देख सकते है |
EMI Calculate करने के लिया यहाँ क्लिक करे – Click Here
Loan Status Kaise Check kare
यहाँ पर आप ऑनलाइन लोन के आवेदन किया है तो उसे ट्रैक कर सकते है | हम यहाँ पर आपके लिए आपके पर्सनल लोन के आवेदन को ट्रैक करने का लिंक देने जा रहे है | सबसे पहले आपको इस लिंक पर आना होगा फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा अब, आपके मोबाइल एक OTP आया होगा उसे भर के submit कर देना है| थोड़ी देर बाद यहाँ पर आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस देख सकते है |
अपना Loan Status चेक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे >> Loan Status
निष्कर्ष
आखिरकार दोस्तों हमने HDFC Personal Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिए है | आप इस पोस्ट के द्वारा hdfc बैंक से पर्सनल लोन के लिले आवेदन कर चुके होंगे | मुझे पूरा उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | इस पोस्ट से जुड़े कोई भी समस्या हो तो हमें संपर्क कर सकते है | इसी तरह Loan, Insurance , Banking, Finance, से जुड़े पोस्ट से जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहे और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उस के कुछ सहायता हो सके |
यह भी देखे:-
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Apply Hindi
Upstox Partner Program क्या है ? Sub Broker कैसे बने
Atal Pension Yojana Apply| Full Details In Hindi
Your blog consistently grabs my attention throughout. I can’t help but absorb every single word you write.