How To Open PPF Account In SBI Online

How To Open PPF Account In SBI Online 2023

आज हम इस पेज पर PPF के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है| यदि आप अधिक समय के लिए निवेश में रूचि रखते है तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े | हम इस पेज पर PPF क्या है?, SBI बैंक में ऑनलाइन पी पी एफ खाता कैसे खोले ( How to open PPF Account in SBI online ), PPF की विशेषताएं, योग्यता, खाता ट्रांसफर, खाता बंद करने आदि के बारे सम्पूर्ण जानकारीयां देने जा रहे हैं |

यदि आप अपने या अपने बच्चे के भविष्य के लिए ज्यादा गंभीर है तो अपने बच्चे या अपने भविष्य के लिए निवेश करने के लिए प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए | आप अपने या अपने बच्चो के भविष्य के लिए कैसे प्लानिंग करें, इसके भी कई तरीके हैं जैसे FD, SIP, PPF आदि |

यदि आप इस तीनो में से किसी एक में भी नियमित निवेश करते है तो निश्चित रूप से आप भविष्य में करोड़पति बन जायेंगे | तो चलिये जानते है SBI बैंक में ऑनलाइन PPF खाता कैसे खोले ( How to open PPF Account in SBI online )के बारे में सभी जानकारीयाँ |

 

PPF Full Form in Hindi

पीपीएफ (PPF) का पूरा नाम Public Provident Fund होता है | यह एक छोटी बचत योजना है और यह सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है |

 

PPF क्या हैं ?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड – यह एक पोस्ट ऑफिस क एक छोटी बचत योजना हैं | इस समय आप इसे किसी भी बैंक के द्रारा ऑनलाइन या ऑफलाइन PPF खाता खुलवा सकते हैं | इससे लंबी अवधि के लिए बचत करनी हो तो सबसे अच्छा योजना माना जाता हैं | इस योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज और Maturity राशि सब टैक्स फ्री होता हैं | यह धारा 80 सी के तहत टैक्स बैनेफिट भी आपको दिलाता हैं | PPF में निवेश करना सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है जिस पर आपको फिलहाल 7.1% का रिटर्न मिलेगा | इसके अलावा, हमने इस पेज पर PPF के बारे में सम्पूर्ण दिए हैं |

 

PPF खाता खोलने के लिए योग्यता

सरकार द्रारा PPF खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम आयु तय नही की गयी हैं | पर नाबालिक का PPF खाता उसकी ओर से केवल उसके माता-पिता या अभिभावक द्रारा तब तक मैनेज किया जा सकता हैं जब तक की खाता धारक की आती 18 वर्ष नही हो जाता | याद रखे की PPF खाता संयुक्त रूप से नही खोला जा सकता हैं | जब नाबालिग 18 वर्ष का हो जाता है, तो वह स्वतंत रूप से खाते को ऑपरेट कर सकता है |

 

PPF खाता खोलने के लिए दस्तावेज

  1. आपके पास एक Form-A होना चाहिए, या इसे इन्टरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं |
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए एक वैध प्रमाण जैसे पासपोर्ट, वोटर आई डी, राशन कार्ड, आदि |
  3. एक पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि |
  4. नाबालिक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र |
  5. पासपोर्ट साईज फोटो |
  6. शुरुआत में 500 रूपये या उससे अधिक का चेक जमा कर सकते है |

 

 

PPF खाता की विशेषताएँ

1. PPF में बच्चों के लिए समय से निवेश शुरू कर सकते हैं |

2. PPF सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता हैं |

3. आप PPF खाता में प्रति माह न्यूनतम 500 रूपये और अधिकत्तम 150000 लाख रूपये जमा कर सकते है |

4. इस योजना में आपको 7.1 %  प्रति वर्ष की दर से रिटर्न मिलता है |

5. PPF योजना में Maturity का समय 15 वर्ष के लिए होता है |

6. इसमें Maturity के 15 वर्ष पूरा होने के बाद भी 5 वर्ष के लिए बढाया जा सकता है |

7. यदि आपके PPF खाता को 3 वर्ष से अधिक समय हो गया है तो इसमें लोन की सुविधा उपलब्ध हैं |

8. PPF में पैसे निवेश करने की कोई आयु सीमा नही होती हैं |

 

 

How to open PPF Account in SBI online

तो चलिए जानते है SBI में ऑनलाइन PPF खाता कैसे खोले (How to open PPF Account in SBI online)

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर SBI की ऑफिसियल वेबसाइट  www.onlinesbi.com  पर आना होगा |

2. अब Login Page पर अपने इंटरनेट बैंकिंग का “Username”,Password“, और “Captcha” भर कर Login button कर क्लिक करे |

open ppf account

 

3. यहाँ पर आपके सामने इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा फिर बाएँ तरफ “Request & Enquiries” menu पर क्लिक  करें |

4. अब “Request & Enquiries” menu के निचे “New PPF Account” पर क्लिक करें |

online ppf account open

 

5. इस पेज पर सावधानीपूर्वक अपना नाम, पता, CIF नंबर, और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |

open ppf account in sbi

 

नोट:- यदि आप अपने बच्चे (Minor) के नाम से PPF खाता खोल रहेतो निचे चेक बॉक्स पर जरुर क्लिक करें |

6. अब आपको बैंक का ब्रांच कोड और ब्रांच का नाम दर्ज करना होगा |

7. यहाँ पर निचे में आप 5 नॉमिनी की डिटेल्स भी दर्ज कर सकते हैं | फिर “Submit Button” पर क्लिक करें |

8. “Submit Button” पर क्लिक करने के बाद आपका PPF खाता खुल जायेगा और यही पर अपना PPF खाता नंबर देख सकते हैं |

9. अब “Print PPF Online Application” पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जरुर प्रिंट करके रखें जिसे आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा |

10. अब आपको PPF खाता के लिए आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर बैंक शाखा में आधार कार्ड / पैन कार्ड की फोटोकॉपी, एक फोटो और आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा  |

11. बैंक द्रारा आपके KYC दस्तावेज के सत्यापन पूरा होने के बाद आप इसमें न्यूनतम राशि 500 रूपये PPF खाता में जमा सकर सकते है |

 

 

How to Open PPF Account in SBI Offline

यदि आप अपने बच्चे या खुद के लिए PPF खाता खोलना चाहते है आपको अपने किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जा सकते है | वैसे तो  आप SBI में PPF खाता इन्टरनेट बैंकिंग के द्रारा ऑनलाइन खोल सकते हैं | यदि आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते है तो हम इसके लिए इसी पेज पर पूरी जानकारी दिए हैं | यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नही करते  है तो आप सीधे किसी भी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाकर PPF खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है | तो चलिए जानते है SBI में ऑफलाइन PPF खाता कैसे खोले ( How to open PPF Account in SBI online Offline )

1. PPF खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा |

2. अब वहां से PPF खाता खोलने के लिए Form-A लें | और आप Form-A को इन्टरनेट से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं |

3. Form-A को भरने के लिए SBI का पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एक फोटो की जरुरत पड़ेगा |

4. अब आपको आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटोकॉपी और एक फोटो के साथ भरे हुए Form-A को ब्रांच में जमा करना होगा |

5. Form-A के साथ न्यूनतम राशि 500 रूपये जमा करना होगा | इसी तरह अपने PPF खाता में न्यूनतम राशि प्रति माह पैसे जमा कर सकते है |

 

 

 

एसबीआई पीपीएफ खाता शाखा कैसे बदले  (How to Transfer SBI PPF Account)

यहाँ आप इस पेज के माध्यम से अपने PPF Account को SBI Bank से किसी भी अन्य बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करने के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है | हमने यहाँ पर कुछ स्टेप्स दिए है जिसे आप जरुर पढ़ सकते है –

1. सबसे पहले आपको जिस भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में PPF खाता हैं वहां जाना होगा |

2. फिर आपको बैंक से PPF खाता ट्रांसफर करने का फॉर्म लेकर दिए गए सभी जानकारियाँ सही सही भर लेना है |

3. अब बैंक या पोस्ट ऑफिस कर्मचारी आपके आवेदन फॉर्म और KYC दस्तावेज के आधार पर सत्यापन करके आपके PPF खाता को नए बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर देगा |

4. अब आपको सभी मूल दस्तावेज के साथ नए बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा |

5. एक बार बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाने के बाद आपके PPF खाते को चालू कर देगा |

6. अब आपको बैंक या ओपोस्त ऑफिस द्रारा नए PPF पासबुक देंगे जिसमे आप सभी जानकारी देख सकते है और इसके माध्यम से PPF खाता में पैसे जमा करा सकते है |

 

 

पी पी एफ खाता बंद कैसे करे (How to Close PPF Account in SBI)

यदि आपके या आपके बच्चे के नाम से PPF खाता हैं और इसे आप बंद के बारे में सोच रहे हैं तो अप आसानी से एक फॉर्म भर कर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा | हम यहाँ पर कुछ बिन्दुओ के माध्यम से आपके PPF खाता को बंद करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं |

1. सबसे पहले आपको जिस भी SBI बैंक में PPF खाता हैं वहां जाना होगा |

2. आप बैंक में जाकर PPF खाता बंद करने का Form-C लें या Form-C को आप इन्टरनेट से भी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें |

3. अब Form-C में अपना PPF खाता नंबर, कुल राशि, वर्ष, खता बंद करने का कारण इत्यादि जानकारियाँ सही-सही भर लेना हैं |

4. अब आपको Form-C और KYC दस्तावेज को बैंक में जमा कर दें |

5. इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्रारा भरे हुए Form-C के आधार पर सभी राशि को आपके PPF खाता से बैंक खाता पर ट्रांसफर कर देगा |

6. इस तरह से आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में Form-C भरकर आपके PPF खाता को बंद कर सकते हैं |

 

यह भी देखे –

1. SBI e Mudra Loan Online Apply – 10 मिनट में सम्पूर्ण जानकारी 2023

2. Upstox Partner Program क्या है ? Sub Broker कैसे बने

3. Atal Pension Yojana Apply 2022 | Full Details In Hindi

 

निष्कर्ष

अंत में दोस्तों हम इस पेज पर PPF क्या है?, SBI बैंक में ऑनलाइन पी पी एफ खाता कैसे खोले ( How to open PPF Account in SBI online ), PPF की विशेषताएं, योग्यता, खाता ट्रांसफर, खाता बंद करने आदि के बारे सम्पूर्ण जानकारियाँ दिए हैं | मुझे पूरी उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | इस पोस्ट के बारे में आपका क्या विचार है हमें कमेंट करके जरुर बताएं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | इसी तरह और नए नए जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here