हम इस पेज पर IDFC First Bank का IDFC millennia credit card के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है | यदि आप IDFC bank के ग्राहक है और आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप इस पेज के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है | IDFC Bank का क्रेडिट कार्ड आपको लाइफ टाइम के लिए फ्री में मिलेगा क्योकि इसके लिए लिए कोई भी annual और renewal शुल्क नही है | Millennia credit card का उपयोग कर विभिन्न ऑफर, कैशबैक आदि का लाभ उठा सकते है | इसके अलावा IDFC credit card के विभिन्न तरह के फायदे है जोकि हमने इस पेज पर बताये है | आप इन सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकते है | हमने इस पेज के निचे में IDFC millennia credit card अप्लाई करने का लिंक दिए है |
IDFC Millennia Credit Card क्या है ?
IDFC First Bank के द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड को IDFC millennia credit card के रूप में जाना जाता है| क्रेडिट कार्ड पर आपको विभिन्न तरह के सुविधा मिलते है और आप क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले सभी सुविधाओ का लाभ कभी भी उठा सकते है | आप क्रेडिट कार्ड से Shopping, Movies, Foods, Travel’s, Health’s, और Life Styles आदि के लिए खर्च कर सकते हैं|
यदि आप IDFC First Bank का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको कुछ बेसिक जानकारियाँ देनी होती है फिर बैंक द्रारा आपके क्रेडिट कार्ड को अप्रूव कर दिए जाते है | जिससे आप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है |
IDFC millennia credit card के कुछ लाभ हैं, जैसे कि cashback, reward points, और साथ ही इसे लाइफ टाइम के लिए उपयोग कर सकते है| आप IDFC bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर और अधिक जानकारी के लिए विजिट सकते हैं|
IDFC क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
आपको IDFC Bank में क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए | इसके लिए हमने कुछ जानकारी निचे दिए गए है –
- यदि आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
- सभी salaried व self-employed लोग आवेदन कर सकते है |
- आपके क्रेडिट स्कोर 710 से उपर होना चाहिए |
- आपके पास पहले से IDFC Bank का क्रेडिट कार्ड नही होना चाहिए |
- यदि आप खुद व्यवसाय करते है तो आप के पास ITR फाइल होना चाहिए |
IDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi
आपको IDFC First Credit Card के लिए आवेदन करने से पहले इसके फायदे में जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए हमने कुछ लाभ के बारे में बताये है –
- आप IDFC millennia Credit Card लाइफ टाइम के लिए फ्री में प्राप्त कर सकते है |
- इसमें हमेशा के लिए 10x Rewards मिलेगा |
- पहले transaction पर आपको 1000 तक का कैश बैक मिल सकता है |
- कम ब्याज दर |
- जीरो ओवर लिमिट फीस / जीरो रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस |
- जीरो add-On शुल्क |
- क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के 48 दिनों तक बिना किसी इंटरेस्ट रेट्स के एटीएम से पैसे निकाल सकते है |
- IDFC millennia Credit Card से आप 10 लाख तक का एक्सीडेंट कवर का लाभ उठा सकते है |
IDFC Millennia Credit Card Apply करें
हमने यहाँ पर IDFC Millennia Credit Card Apply करने के बारे में बताये है | यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी बिन्दुओ को अंत तक जरुर पढ़े –
- सबसे पहले आपको IDFC Millennia Credit Card Apply करने के लिए IDFC Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- यहाँ पर आप को आधार कार्ड के अनुसार Name, DOB, और Mobile Number दर्ज करके “Get OTP” बटन पर क्लिक करे |
- इस पेज पर OTP दर्ज करे और चेक बॉक्स पर क्लिक करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा |
- अगले पेज पर अपना पैन कार्ड नंबर, जेंडर, एड्रेस, और पिन कोड नंबर दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करे |
- इस पेज पर अपने Occupation, Company Name, और Salary भर कर “Continue” बटन पर क्लिक करे | नोट:- यदि आपके पास दुसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो उसे भी दर्ज कर सकते है |
- यहाँ पर आप यदि क्रेडिट कार्ड के लिए eligible होते है तो आपके सामने इसके ऑफर दिखाई देगा और “Get your Card” पर क्लिक करे |
- अब आपको लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके “Proceed” बटन पर क्लिक करे |
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी सही-सही भरनी होगी और फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करे |
- इस पेज पर अपने ऑफिस की जानकारी भरे और आप जिस भी एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते उसे चुने फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपको अपना KYC के लिए आधार कार्ड नंबर भरे फिर “proceed” बटन पर क्लिक करे |
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ पर T&C एक्सेप्ट करे, फिर एक और OTP आएगा उसे भरे और “Proceed” पर क्लिक करे |
- अंत में आपको एक live Video KYC के लिए “Connect Now” या इसे Schedule भी कर सकते है |
- और आप इस तरह से IDFC Credit Card Apply Online कर सकते है और बैंक द्रारा क्रेडिट कार्ड को अप्रूफ़ करने के बाद 15 दिनों के अन्दर आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड भेज दिए जायेंगे |