IND vs AFG Dream11 Prediction Today Match Hindi – भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच गुरुवार को ICC Mens T20 World Cup के Super 8 Group 1 मैच Kensington Oval, Bridgetown, Barbados में खेला जायेगा | यह मैच भारतीय समय अनुसार 8 बजे से शुरू होगा | मौसम की बात करे तो बादल छाय रहेंगे | इस मैच में बारिश की संभावना है और मैच के बीच-बीच में बारिश आ सकती है | उम्मीद है मैच पूरा देखने को मिलेगा |
इस मैदान पर पिछले 5 t20 मैचों में पहली पारी में औसत 138 रन और दूसरी पारी में 125 रन बनते है और 10 विकेट भी गिरते है | इस पिच पर औसतन तेज गेंदबाज़ 7 विकेट और स्पिनर 3 लेते है | इसलिए इस मैदान पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा मद्द मिल सकते है | आप अपने टीम में एक्स्ट्रा गेंदबाज खिला सकते है | जो भी टॉस जीतेगा वह पहले बैटिंग करना पसंद करेगा और जो भी टीम इस मैदान पर पहले बैटिंग करते है उसकी जितने का संभावना ज्यादा होता है |
दोनों टीमो की बात करे तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है | पिछले 8 मैचों में भारत (IND) ने 7 जबकि अफगानिस्तान (AFG) ने एक भी मैच नही जीते है| और एक मैच का नतीजा नही निकल पाया है|
IND vs AFG T20 World Cup 2024 Match Info
IND vs AFG Head-to-Head Record in T20
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 08 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गये है | जिनमे से भारत ने अफगानिस्तान को 7 बार हराया है और अफगानिस्तान एक भी मैच नही जीता है और एक मैच का नतीजा नही निकल पाया है | और लास्ट 5 मैच की बात करे तो भारत में सभी मैच जीता है और अफगानिस्तान ने एक मैच भी जीत नही सका है|
भारत जीता | अफगानिस्तान जीता | बेनतीजा | |
लास्ट 5 मैच | 5 | 0 | 0 |
कुल मैच 8 | 7 | 0 | 1 |
IND vs AFG संभावित 11 खिलाड़ी – सुपर-8 मैच
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा , अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा,
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, गुलबदीन नायब,
Top Batters & Bowlers – IND vs AFG Dream11 Team
Top Batters | Top Bowlers |
विराट कोहली | हार्दिक पंड्या |
हार्दिक पंड्या | अर्शदीप सिंह |
रहमानुल्लाह गुरबाज | फजलहक फारूकी |
सूर्यकुमार यादव | राशिद खान |
इब्राहिम जादरान | कुलदीप यादव |
IND vs AFG Dream11 Team Prediction Today Hindi
IND vs AFG Dream11 Team Prediction Today Match Hindi Team-1
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद नबी
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, फजलहक फारूकी, राशिद खान
कप्तान: हार्दिक पंड्या
उप-कप्तान: जसप्रित बुमरा
IND vs AFG Teams Squad T20 WC 2024
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान:- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, गुलबदीन नायब, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खारोटे
नोट :- यह गेम आदत बनाने वाला या आर्थिक रूप से जोखिम भरा हो सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें.