IND vs AUS Dream11 Prediction Today Match

IND vs AUS Dream11 Prediction Today Match
IND vs AUS Dream11 Prediction Today Match

IND vs AUS Dream11 Prediction Today Match Hindi – भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया  (AUS)  के बीच 24 जून गुरुवार को ICC Mens T20 World Cup के Super 8 Group 1 मैच  Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia में खेला जायेगा | यह मैच भारतीय समय अनुसार 8 बजे से शुरू होगा | मौसम की बात करे तो बादल छाय रहेंगे | इस मैच में बारिश की संभावना है और मैच के बीच-बीच में बारिश आ सकती है | उम्मीद है मैच पूरा देखने को मिलेगा |

इस मैदान पर पिछले 5 T20 मैचों में पहली पारी में औसत 144 रन व दूसरी पारी में 127 रन बनते है और 13 विकेट भी गिरते है | इस पिच पर औसतन तेज गेंदबाज़ 7 विकेट और स्पिनर 3 लेते है | इसलिए इस मैदान पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा मद्द मिल सकते है | आप अपने टीम में एक्स्ट्रा गेंदबाज खिला सकते है | जो भी टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा और जो भी टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करते है उसकी जितने का संभावना ज्यादा होता है |

दोनों टीमो की बात करे तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है | क्योकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 31 टी20 मैच खेले गए है जिनमे से भारत ने 19 मैचों में जीत हासिल किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 मैच ही जीते है| और एक मैच का नतीजा नही निकल पाया है| फिर भी दोनों टीमो के बीच काटें का मुकाबला देखने को मिलेगा |

 

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Match Info

Match – IND vs AUS ICC Mens T20 World Cup Matches 2024
Date – Monday, June 24, 2024
Time – 8:00 PM
Venue –  Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia
Total matches 38
Matches won batting first 17
Matches won bowling first 21
Average 1st Inns scores 144
Average 2nd Inns scores 127
Highest total recorded 218/5 (20 Ov) by WI vs AFG
Lowest total recorded 72/10 (20 Ov) by BANW vs SLW
Highest score chased 197/7 (19.5 Ov) by AUS vs PAK
Lowest score defended 97/7 (20 Ov) by SLW vs BANW

IND vs AUS Head-to-Head Record in T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गये है | जिनमे से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 बार हराया है और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 मैच जीता है और एक मैच का नतीजा नही निकल पाया है | और लास्ट 5 मैच की बात करे तो भारत ने 4 मैच जीता है और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक मैच ही जीत सका है|

भारत जीता  ऑस्ट्रेलिया जीता  बेनतीजा 
लास्ट 5 मैच  04 01 00
कुल मैच 31 19 11 01

 

IND vs AUS संभावित 11 खिलाड़ी – सुपर-8 मैच 

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, 

ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

 

Top Batters & Bowlers – IND vs AUS Dream11 Team

Top Batters Top Bowlers
विराट कोहली हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या अर्शदीप सिंह
ट्रैविस हेड मिशेल स्टार्क
सूर्यकुमार यादव पैट कमिंस
ग्लेन मैक्सवेल कुलदीप यादव

 

IND vs AUS Dream11 Team Prediction Today Hindi

IND vs AUS Dream11 Team Prediction Today Match Hindi Team-1

विकेटकीपर:  ऋषभ पंत,

बल्लेबाज:  विराट कोहली,  सूर्यकुमार यादव, ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर,

ऑलराउंडर:    हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज:   जसप्रित बुमरा, एडम ज़म्पा

कप्तान: मार्कस स्टोइनिस

उप-कप्तान: हार्दिक पंड्या

 

 

IND vs AUS Teams Squad T20 WC 2024

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया:- मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

नोट :- यह गेम आदत बनाने वाला या आर्थिक रूप से जोखिम भरा हो सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here