IndusInd Bank Legend Credit Card
IndusInd Bank ने एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लांच किया है जो IndusInd Bank Legend Credit Card है | इस कार्ड का उपयोग आप किसी भी समय कही भी का यात्रा करते है चाहे देश हो या विदेश तो इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है | यह कार्ड यात्रा, खरीदारी, भोजन, स्वास्थ्य, मूवीज, आदि पर विभिन्न तरह के ऑफर्स दिए जाते है | इस कार्ड से आप ट्रांजेक्शन काफी सरल है चाहे आप कोई भी बिल पेमेंट करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, या कैश निकलना आदि क्योकि यह एक IndusInd Bank कॉन्टैक्टलैस कार्ड है | निचे लीजेंड क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में बताये है और यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नही है तो अप्लाई भी कर सकते है |
IndusInd Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi
रिवॉर्ड पॉइंट्स:
IndusInd Bank ने अपने ग्राहकों के लिए IndusInd Bank Legend Credit Card द्रारा खरीदारी पर Weekday और Weekend दोनों पर रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकता है | चाहे आप पैसे को dining, movies, stores, booking, या grocery समानों पर स्पेंड्स करें | आप को Weekday पर प्रति 100 रूपये स्पेंड्स करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा और Weekend पर प्रति 100 रूपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा | और इसी तरह इस कार्ड का लाभ उठा सकते है |
बोनस ऑफर्स
आप इस कार्ड का उपयोग कर एक अच्छा बोनस पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको सालाना 6 लाख रूपये स्पेंड्स करने पर 4000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेगा | इस ऑफर्स का लाभ जरुर उठाये |
फ्यूल पर छूट:
आप इस कार्ड का उपयोग कर पूरे भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% का फ्यूल अधिभार छूट प्रदान करता है| भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर लेनदेन पर 2400 रूपये का बचत कर सकते है | और इस का आनंद प्राप्त कर सकते है |
कॉम्पिलिमेंट्री लाउंज विज़िट
इस कार्ड के द्रारा आप देश और विदेशो में कॉम्पिलिमेंट्री लाउंज विज़िट का लाख उठा सकते है | इनमे से एक है आपके पसंदीदा ओबेराय होटल | आपको हर तीन महीने में 2 कॉम्पिलिमेंट्री लाउंज विज़िट मिलेगा |
आसान बिल भुगतान:
आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर यूटिलिटी बिल जैसे (ऑटो बिल पे सेट अप, टॉप -अप, रिचार्ज, टेलीफ़ोन बिल, बिजली बिल आदि) , क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य खर्चों का भुगतान करना आसान बनाता है | यदि आपको पैसे की जरुरत है तो आप क्रेडिट कार्ड द्रारा किसी भी एटीएम से कैश निकाल सकते है | साथ ही आप कम से कम ब्याज दर पर पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है | आपको इसमें UPI द्रारा पेमेंट करने की सुविधा मिलता है | आप इस कार्ड द्रारा अपने सभी insurance के बिल का भुगतान कर सकते है | आप इन सभी बिलों का पेमेंट असानी से कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है |
आसान ईएमआई विकल्प:
यदि आप IndusInd Bank Legend Credit Card का उपयोग करते है तो अपनी खरीदारी को आकर्षक ब्याज दरों पर आसान ईएमआई में बदल सकते हैं | और इसके द्रारा बचे हुए पैसो का भुगतान करके कुछ पैसे बचा सकते है | यदि आप अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड उपयोग करते है और उसमे कुछ पैसे बचे है तो IndusInd Bank Legend Credit Card में पैसे ट्रांसफर कर सकते है | साथ ही कम EMI ऑफर्स का लाभ उठा सकते है |
आउटलेट्स का उपयोग
आप SBI कार्ड का उपयोग भारत में 1 लाख से अधिक और दुनिया भर में 3 lakh से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स पर किया जा सकता है | आपको जिस भी जगहों पर मास्टर कार्ड या वीसा कार्ड एक्सेप्ट करने वाले आउटलुक पर भुगतान के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है |
जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:
एसबीआई क्रेडिट कार्ड खोने या चोरी होने की स्थिति में कार्डधारकों को किसी भी अनधिकृत लेनदेन से बचाता है और कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाता है | यदि किसी कारणवंश कार्ड गुम या चोरी हो जाता है तो आप रिपोर्ट भी कर सकते है जिससे आपको ऑफिसियल सहायता मिल सके |
कार्ड एक्टिव करने में आसानी
कार्ड को एक्टिव करके उपयोग करना आसान है, इसके लिए आपको kyc के लिए न्यूनतम दस्तावेज देने की आवश्यकता होती है | और बैंक द्रारा 24 घंटे में आपके कार्ड को एक्टिव कर दिए जाते है फिर आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते है |
आकर्षक ऑफर:
आपको Legend Credit Card पर खरीदारी, भोजन, मूवीज, स्टोर्स, ट्रेवल्स, और अन्य चीजों पर विभिन्न छूट मिलता है | और समय समय पर विभिन्न ऑफर भी मिलते रहते है | जिससे आप आसानी से लाभ उठा सकते है |
लीजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें
- आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
- Self Employed और Salaried दोनों अप्लाई कर सकता है |
- आपकी आय 20000 रूपये होनी चाहिए |
- आपकी क्रेडिट स्कोर 720+ होना चाहिए |
- पहले से कोई भी क्रेडिट कार्ड हो आप अप्लाई कर सकते है |
लीजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
- ईमेल आई डी
- बैंक स्टेटमेंट – सैलरी अकाउंट / ITR फाइल / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट |
इस तरह से हमने IndusInd Bank Legend Credit Card Benefits in Hindi के विभिन्न फायदे के बारे में जानकारी दिए है | यदि आपके क्रेडिट कार्ड नही है या पहले से है फिर भी अप्लाई कर सकते है | और इसके फायदे का लाभ उठा सकते है | आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होना ही चाहिए क्योकि बैंको द्रारा अपने ग्राहकों को इतने फायदे दे रहा है | यदि आप भी सभी बेनिफिट का लाभ लेना चाहते है तो आज ही अप्लाई करे | अप्लाई बटन का लिंक निचे दिए है |
IndusInd Bank Legend Credit Card – FAQs
1. IndusInd Bank Legend Credit Card के क्या क्या फायदे हैं ?
यह बैंक अपने ग्राहकों को उसको अपने जरुरत के अनुसार ऑफर्स दिए जाते है | यह ऑफर्स जैसे रिवार्ड्स, कैशबैक, मूवीज, स्वास्थ्य, डाइनिंग, आदि में ऑफर्स का फायदा उठा सकते है |
2. लीजेंड क्रेडिट कार्ड का चार्ज क्या लगता है?
आप Due Date को भुगतान नही करेंगे तो उसका ब्याज लगता है क्योकि राशि का भुगतान नही करने पर विलंबित भुगतान शुल्क लगाया जाता है।
3. IndusInd Bank Legend Credit Card अप्लाई करने के लिए कितना उम्र होना चाहिए ?
इसमें क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए |
4. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कितना सैलरी होना चाहिए ?
इसके लिए आपकी नेट मंथली आय 20 हजार से 25 हजार रूपये होना चाहिए |
5. IndusInd Bank Legend Credit Card हेल्पलाइन नंबर ?
- हेल्पलाइन नंबर – 1860 267 7777
यह भी देखे :-
Your writing flows so smoothly that I completely lose track of time when reading your blog.