IRE vs USA Dream11 Prediction Today Match in Hindi – आयरलैंड(IRE) और अमेरिका (USA) के बीच शुक्रवार को ICC World Cup 2024 के T20 के ग्रुप A मैच Central Broward Park, Fort Lauderdale, Florida में खेला जायेगा | यह मैच भारतीय समय अनुसार 8 बजे से शुरू होगा | मौसम की बात करे तो बादल छाय रहेंगे | इस मैच में बारिश की संभावना है और मैच के बीच-बीच में बारिश आ सकती है | उम्मीद है मैच पूरा देखने को मिलेगा |
इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में औसत 174 रन बनते है और 19 विकेट भी गिरते है | इस पिच पर औसतन तेज गेंदबाज़ 5 विकेट और स्पिनर 4 लेते है | इसलिए इस मैदान पर गेंदबाजो को ज्यादा मद्द मिलते है | आप अपने टीम में एक्स्ट्रा गेंदबाजो खिला सकते है | जो भी टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और जो भी टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते है उसकी जितने का संभावना ज्यादा होता है |
दोनों टीमो की बात करे तो इस मैच में दोनों के बीच काटे का मुकाबल देखने को मिलेगा | क्योकी यह मैदान अमेरिका का होम ग्राउंड है और साथ अमेरिका ने पहले कनाडा और पाकिस्तान को हराकर आ रहा है |
IRE vs USA T20 World Cup 2024 Match Info
Central Broward Park, Fort Lauderdale, Florida
Total matches | 18 |
Matches won batting first | 11 |
Matches won bowling first | 4 |
Average 1st Inns scores | 157 |
Average 2nd Inns scores | 123 |
Playing 11 For IRE vs USA Match
IRE 11 For Today Match
आयरलैंड:- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, बेंजामिन व्हाइट, जोश लिटिल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, बैरी मैकार्थी
USA 11 For Today Match
अमेरिका:- मोनंक पटेल (कप्तान) (विकेट कीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, नितीश कुमार, जसदीप सिंह, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान
USA vs IRE Head-to Head Record
अमेरिका और आयरलैंड के बीच अभी तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गये है | जिसमे दोनों टीमों ने अपने एक-एक मैच जीते है |
अमेरिका जीता | आयरलैंड जीता | बेनतीजा | |
लास्ट 02 मैच | 01 | 01 | 0 |
कुल मैच 02 | 01 | 01 | 0 |
IRE vs USA Dream 11 Team Prediction Today in Hindi
IRE vs USA Dream11 Prediction Today Match in Hindi Team-1
विकेटकीपर: एंड्रीज गौस
बल्लेबाज: आरोन जोन्स,
ऑलराउंडर: स्टीवन टेलर , मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी,
गेंदबाज: जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग , अली खान, सौरभ नेत्रवलकर
कप्तान: मार्क अडायर
उप-कप्तान: सौरभ नेत्रवलकर
IRE vs USA Teams Squad
आयरलैंड:- रॉस अडायर, एंडी बालबर्नी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
अमेरिका – स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, बेंच शैडली वैन शल्कविक, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर
नोट :- यह गेम आदत बनाने वाला या आर्थिक रूप से जोखिम भरा हो सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें