हाल ही में 14 मई को सेबी ने डीमैट अकाउंट के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिए केवाईसी करने की प्रक्रिया में थोड़ी राहत दी है | सेबी ने ग्राहकों के पैन आधार लिंक लिंक आवश्यकता को समाप्त कर दिया है |
यदि आपके पास दिमैंत अकाउंट है और शेयर बाज़ार में निवेश करते है तो आपके लिए ख़ुशी की बात है | इससे आपको पैसे निकालने और जमा करने में थोड़ी मदद मिल सकता है | क्योकि हाल ही में सेबी ने लोगो को बड़ी राहत दी है | अब सेबी ने केवाईसी रजिस्टर्ड करने के नियम को हटा दिया है | आप इस समस्या से जूझ रहे थे तो आप अब असानी से के वाई सी कर सकते है | पहले इसके लिए आधार – पैन का लिंक होना अनिवार्य था लेकिन अब सेबी ने इसे हटा दिया है | अब आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए केवाईसी असानी से कर सकेंगे |