आज हम इस पोस्ट में UTI Portal के द्रारा Pan Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है | यदि आप पैन कार्ड बनाना सीखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | इसके बाद आप अपने किसी का भी असानी पैन कार्ड बना सकते है |
आप पैन कार्ड UTI Portal के अलावा NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट से भी पैन कार्ड बना सकते है | साथ ही आप अपने नजदीकी किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर जा कर पैन कार्ड बनवाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होते है |
यदि आप पैन कार्ड बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े और नये पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | यदि आप UTI पोर्टल से अपना पैन कार्ड बनाते है तो आप का aadhar card pan card link पहले से हो जायेगा | आपको अलग से लिंक करने की जरुरत नही पड़ेगा |
Pan Card Kaise Banaye – UTI Portal Se
यदि आप UTI के द्रारा पैन कार्ड बनाना चाहते है तो निचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | उसके बाद आप किसी का भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | और आपको किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र जाने की जरुरत नही होगा |
Step1 – UTI Portal Open करें
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाईल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और वहां पर UTI Pan Card लिख कर सर्च करें |
2. इसके बाद आपको UTI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
3. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा फिर आपको Pan Services के निचे “Pan Card For Indian Citizen/NRI (Click To Apply)” टैब पर क्लिक करना होगा |
4. अब अगले पेज पर आपको “Apply For New Pan Card (Form 49A)” टैब पर क्लिक करना होगा |
Step2 – Online Mode Option चुने
5. अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म-49A का दिखाई देगा |
6. यहाँ पर आप “Digital Mode” चुने और Aadhar Based e-kyc Option पर क्लिक करें |
7. इसके बाद आप “Both Physical Pan Card and e-Pan” का ऑप्शन चुने और “Submit” बटन पर क्लिक करें |
8. अब आपको एक reference number दिखाई देगा, उसे लिख कार रख सकते है |
Step3 – Personal Details दर्ज करें
9. इस पेज पर आप अपने आधार कार्ड के अनुसार पर्सनल डिटेल्स सही-सही दर्ज करना होगा |
10. इसके बाद आप निचे में अपना आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करें फिर Next बटन पर क्लिक करें |
Step4 – Documents Details दर्ज करें
11. इस पेज पर आपको “Aadhar Card Issued By UIDAI (In Copy)” ऑप्शन का विकल्प चुने और Next Step बटन पर क्लिक करें |
Step5 – Contact & Parent Details दर्ज करें
12. यहाँ पर आप कांटेक्ट डिटेल्स के निचे Telephone ISD Code >> India, Mobile Number, और Email id दर्ज करें |
13. इसके बाद पर्सनल डिटेल्स के निचे Father Name दर्ज करें और फिर Next बटन पर क्लिक करें |
Step6 – Address Details दर्ज करें
14. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार अपनी पता दर्ज करें |
15. फिर निचे Source Of Income में किसी एक Check Box पर क्लिक करें और Next बटन पर क्लिक करें |
Step7 – Other Details दर्ज करें
16. इस पेज पर आप अपने Representative का नाम और उसके पता दर्ज करें | फिर Next बटन पर क्लिक करें |
Step8 – Documents Upload करें
17. अगले पेज पर आपको किसी भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरुरत नही होगी क्योकि आप शुरू में Digital Mode Option चुना था |
18. इसके बाद आपको अपने पासपोर्ट साईज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें फिर Submit बटन पर क्लिक करें |
Step9 – Online Payment करें
20. आप एक बार पैन कार्ड फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको UTI संस्था को 106.90 रूपये का शुल्क देना होगा | इसके लिए आप Net Banking, Debit Card, या UPI Id आदि के द्रारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |
21. इसके बाद आपको e-kyc के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |
22. और इस तरह से आप स्वयं पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Pan Card Documents
यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए | इसके बाद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- सिग्नेचर
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आई डी
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में UTI पोर्टल से Pan Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दिए है | आप इस पोस्ट के द्रारा पैन कार्ड बनाना सीख गए होंगे | मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | आप इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है | इसी तरह अलग अलग विषय के बारे में जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे |
cialis online canada
cialis online canada