Online Pan Card Kaise Banaye – UTI Portal 2024

Online Pan Card Kaise Banaye - UTI Portal 2023

आज हम इस पोस्ट में UTI Portal के द्रारा Pan Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है | यदि आप पैन कार्ड बनाना सीखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | इसके बाद आप अपने किसी का भी असानी पैन कार्ड बना सकते है |

आप पैन कार्ड UTI Portal के अलावा NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट से भी पैन कार्ड बना सकते है | साथ ही आप अपने नजदीकी किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर जा कर पैन कार्ड बनवाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होते है |

यदि आप पैन कार्ड बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े और नये पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | यदि आप UTI पोर्टल से अपना पैन कार्ड बनाते है तो आप का aadhar card pan card link पहले से हो जायेगा | आपको अलग से लिंक करने की जरुरत नही पड़ेगा |

 

Pan Card Kaise Banaye – UTI Portal Se

यदि आप UTI के द्रारा पैन कार्ड बनाना चाहते है तो निचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | उसके बाद आप किसी का भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | और आपको किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र जाने की जरुरत नही होगा |

Step1 – UTI Portal Open करें

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाईल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और वहां पर UTI Pan Card लिख कर सर्च करें |

2. इसके बाद आपको UTI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |

3. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा फिर आपको Pan Services के निचे “Pan Card For Indian Citizen/NRI (Click To Apply)” टैब पर क्लिक करना होगा |

4. अब अगले पेज पर आपको “Apply For New Pan Card (Form 49A)” टैब पर क्लिक करना होगा |

 

Step2 – Online Mode Option चुने

5. अगले पेज पर आपके सामने फॉर्म-49A का दिखाई देगा |

6. यहाँ पर आप “Digital Mode” चुने और Aadhar Based e-kyc Option पर क्लिक करें |

7. इसके बाद आप “Both Physical Pan Card and e-Pan” का ऑप्शन चुने और “Submit” बटन पर क्लिक करें |

8. अब आपको एक reference number दिखाई देगा, उसे लिख कार रख सकते है |

 

Step3 – Personal Details दर्ज करें

9. इस पेज पर आप अपने आधार कार्ड के अनुसार पर्सनल डिटेल्स सही-सही दर्ज करना होगा |

10. इसके बाद आप निचे में अपना आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करें फिर Next बटन पर क्लिक करें |

 

Step4 – Documents Details दर्ज करें

11. इस पेज पर आपको “Aadhar Card Issued By UIDAI (In Copy)” ऑप्शन का विकल्प चुने और Next Step बटन पर क्लिक करें |

 

Step5 – Contact & Parent Details दर्ज करें

12. यहाँ पर आप कांटेक्ट डिटेल्स के निचे Telephone ISD Code >> India, Mobile Number, और Email id दर्ज करें |

13. इसके बाद पर्सनल डिटेल्स के निचे Father Name दर्ज करें और फिर Next बटन पर क्लिक करें |

 

Step6 – Address Details दर्ज करें

14. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार अपनी पता दर्ज करें |

15. फिर निचे Source Of Income में किसी एक Check Box पर क्लिक करें और Next बटन पर क्लिक करें |

 

Step7 – Other Details दर्ज करें

16. इस पेज पर आप अपने Representative का नाम और उसके पता दर्ज करें | फिर Next बटन पर क्लिक करें |

 

Step8 – Documents Upload करें

17. अगले पेज पर आपको किसी भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरुरत नही होगी क्योकि आप शुरू में Digital Mode Option चुना था |

18. इसके बाद आपको अपने पासपोर्ट साईज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें फिर Submit बटन पर क्लिक करें |

 

Step9 – Online Payment करें

20. आप एक बार पैन कार्ड फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको UTI संस्था को 106.90 रूपये का शुल्क देना होगा | इसके लिए आप Net Banking, Debit Card, या UPI Id आदि के द्रारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |

21. इसके बाद आपको e-kyc के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |

22. और इस तरह से आप स्वयं पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

 

 

Pan Card Documents

यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए | इसके बाद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साईज फोटो
  3. सिग्नेचर
  4. मोबाईल नंबर
  5. ईमेल आई डी

 

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट में UTI पोर्टल से Pan Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दिए है | आप इस पोस्ट के द्रारा पैन कार्ड बनाना सीख गए होंगे | मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | आप इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है | इसी तरह अलग अलग विषय के बारे में जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here