हम इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के बारे में सभी जानकारियाँ देने जा रहे है | यदि आप आवास योजना में आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ सकते है | क्योकिं हमने इस आर्टिकल में पी एम आवास योजना क्या है, इसके विशेषताएं, लाभ, आवेदन के लिए पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने के बाद स्टेटस देखने के जानकारी, इस योजना के लिस्ट में अपना नाम इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ दिए है | हमने इसमें आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेजो की जरुरत होगी इसके बारे में बताये है | यदि आपके सभी दस्तावेज़ नही है तो आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज को अपने पास जरुर रखे | इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
पीएम आवास योजना क्या है (PM Awas Yojana Kya hai)
देश में केंद्र सरकार ने वर्ष 1996 में एक आवास योजना शुरू किया गया था, जिसका नाम इंदिरा आवास योजना था | इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में जिनके पास स्वयं का मकान नही है और बेसहारा परिवारों को पक्के मकान देना था | लेकिन इस योजना का ख़राब गुणवत्ता, पारदर्शिता की कमी, तालमेल का आभाव, तथा कमजोर प्रणाली इत्यादि के कारण यह योजना विफ़ल हो रही थी |
इन्ही कारणों को देखते हुए वर्ष 2016 में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के रूप में परिवर्तित किया गया | इस योजना के माध्यम से 2024 तक सभी को मकान दिलाने का उद्देश्य रखा गया है | देश में ऐसे बहुत से परिवार है जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नही है | और बहुत से परिवारों के पास टूटे-फूटे या कच्चा मकान है | इन्ही कारणों को देखते हुए वर्ष 2019 तक लगभग एक करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चूका है | और वर्ष 2024 तक लगभग 3 करोड़ परिवारों तक स्वयं का पक्का मकान का सपना को पूरा करना है |
इस योजना के शुरुआत में बेसहारा परिवारों को वित्तीय सहायता मैदानी क्षेत्रों में 70 हजार रूपये और पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में 75 हजार रूपये दिए जाते थे लेकिन इसे बढ़ा कर मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख और पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपये दिए जाते है | साथ ही इसमें मकान के न्यूनतम आकार को 20 वर्ग मीटर को बढ़ा कर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है |
इस योजना में डिजिटलीकरण पर भी जोर दिया गया है क्योकि मकानों के तारीख और मकान निर्माण का समय आदि की निगरानी के आवास एप्प का उपयोग किया जा रहा है | जिससे योजना में कुछ कमियों को दूर करने में उपयोग किया जा सके | साथ ही इस योजना में लाभार्थी परिवारों को सभी तरह की भुगतान राशि सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर किये जाते हैं |
PM Awas Yojana 2023 मुख्य बिंदु
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
योजना का विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय विभाग |
प्रारंभ तिथि | 2016 |
योजना का लाभ | निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को |
लाभार्थी परिवार | निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |
कुल लाभार्थी परिवार | लगभग 3 करोड़ |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-11-6446 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmayg.nic.in |
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
- वर्ष 2024 तक 3 करोड़ परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए सहायता करना |
- इस योजना में निर्माण जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ा कर 25 वर्ग मीटर का किया जाना |
- इसमें वित्तीय सहायता को मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख रूपये और पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपये तक बढ़ाना |
- इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार द्रारा वित्तीय सहायता 60:40 के अनुपात में पूरा करना |
- इस योजना के माध्यम से यदि परिवार का कोई सदस्य चाहे तो 95 दिनों तक का मनरेंगा का कार्य कर सकता है |
- पी एम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को 70 हजार रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराना |
- इस योजना में वित्तीय सहायता की भुगतान की राशि को लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाना |
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता (PM Awas Yojana Eligibility)
- लाभार्थी का उम्र 18 से कम नही होना चाहिए |
- लाभार्थी परिवार के पास देश में कही भी पक्का मकान नही होना चाहिए |
- आश्रयविहीन, बेसहारा, व भीख मांग कर जीवनयापन करने वाला परिवार |
- ऐसे परिवार जो आदिवासी जनजातीय से हो |
- आपको घर खरीदने के लिए किसी भी प्रकार के सरकारी अनुदान नही मिली होना चाहिए |
- वह परिवार जो निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में से किसी एक वर्ग में आना चाहिए |
वर्ग | आय |
मध्यम आय समूह (MIG-I) | 6-12 लाख |
मध्यम आय समूह (MIG-II) | 12-18 लाख |
निम्न आय समूह (LIGs) | 3-6 लाख |
आर्थिक रूप से कमजोर समूह (EWS) | 3 लाख से कम |
पीएम आवास योजना के लिए अपात्र परिवार (PM Awas Yojana Not Eligible)
- यदि आपके पास पक्के मकान, दो या दो से अधिक कमरों वाला मकान है तो इस योजना का लाभ नही ले सकते है
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो |
- परिवार के किसी भी सदस्य को 10000 रु. प्रतिमाह या उससे अधिक का वेतन मिलता हो |
- गैर कृषि उधम वाले परिवार |
- टैक्स चुकाने वाले परिवार |
- वह परिवार जिनके पास खुद का व्यवसाय हो |
- वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे ज्यादा कृषि भूमि हो |
- यदि आपके पास दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया इत्यादि बाहन है तो इस योजना का लाभ नही ले सकते है |
पीएम आवास योजना के लिए दस्तावेज़ (PM Awas Yojana Documents)
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवेदक के नाम से आय प्रमाण पत्र
- स्थाई पता
- कोई भी बैंक का बैंक पासबुक
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करे (PM Awas Yojana Online Apply)
नोट – अभी के लिए इस योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को बंद कर दिया है | उम्मीद है आगे ऑनलाइन फॉर्म को फिर से चालू किया जाएगा |
- PM Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- फिर होम पेज पर “Citizen Assessment” मेनू के निचे “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा |
- अब Apply Online में “In Situ Slam Redevelopment (ISSR)” का ऑप्शन चुनकर क्लिक करे |
- अब इस पेज पर आधार वेरिफिकेशन करना होगा जिसमे अपना आधार नंबर और नाम भर कर Check बटन पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ पर आपके सामने Form-A दिखाई देगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक पढ़कर सभी जानकारियाँ सही-सही भरना होगा |
- अब चेक बॉक्स पर क्लिक करे फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “Save” बटन पर क्लिक करे |
- अंत में आप इस तरह से आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
पीएम आवास योजना में स्टेटस देखे (PM Awas Yojana Status)
- सबसे पहले PM Awas Yojana में अपना आवेदन का स्टेटस देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- फिर “Citizen Assessment” मेनू पर क्लिक करें |
- अब “Track Your Assessment Status” पर क्लिक करना होगा |
- इस पेज पर आप दो तरीको से अपना ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है – पहला नाम, पिता का नाम, व id के माध्यम से, और दूसरा Assessment id के माध्यम से |
- इस तरह से आप बहुत ही आसानी से PMAY में अपना आवेदन की स्थिति देख सकते है |
पीएम आवास योजना ग्रामीण का लिस्ट (PM Awas Yojana Gramin List 2023)
- सबसे पहले PM Awas Yojana List में अपना नाम देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- फिर होम पेज पर “Awaassoft” मेनू पर क्लिक करें |
- अब “Awaassoft” मेनू के निचे “Report” पर क्लिक करना होगा |
- फिर report page पर आपको “H. Social Audit Report” के निचे “Beneficiary Details For Verification” पर क्लिक करें |
- यहाँ पर दाएँ तरफ Selection Filter में राज्य, जिला, ब्लॉक, वर्ष, और PMAY चुने फिर कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आप PM Awas Yojana के लिस्ट देख सकते है जिसमे आपका नाम भी हो सकता है |
अंत में इस तरह आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम देख सकते है |
हेल्पलाइन नंबर
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है या इससे जुड़े कोई भी समस्या या सवाल पूछना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते है | इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आई डी निचे दिए गए है –
Toll Free Number: 1800-11-6446
Mail Us: support-pmayg@gov.in
FQA – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. पीएम आवास योजना क्या है ?
देश में केंद्र सरकार ने वर्ष 1996 में एक आवास योजना शुरू किया गया था, जिसका नाम इंदिरा आवास योजना था | इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में जिनके पास स्वयं का मकान नही है और बेसहारा परिवारों को पक्के मकान देना था |
2. प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें?
सबसे पहले पीएम आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | फिर होम पेज पर “Awaassoft” मेनू पर क्लिक करें | अब “Awaassoft” मेनू के निचे “Report” पर क्लिक करना होगा | फिर report page पर आपको “H. Social Audit Report” के निचे “Beneficiary Details For Verification” पर क्लिक करें |
3. पीएमएवाई ऑनलाइन 2023 कैसे अप्लाई करें?
PM Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |फिर होम पेज पर “Citizen Assessment” मेनू के निचे “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा | अब Apply Online में “In Situ Slam Redevelopment (ISSR)” का ऑप्शन चुनकर क्लिक करे | अब इस पेज पर आधार वेरिफिकेशन करना होगा जिसमे अपना आधार नंबर और नाम भर कर Check बटन पर क्लिक करना होगा |
4. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है?
लाभार्थी का उम्र 18 से कम नही होना चाहिए | लाभार्थी परिवार के पास देश में कही भी पक्का मकान नही होना चाहिए | आश्रयविहीन, बेसहारा, व भीख मांग कर जीवनयापन करने वाला परिवार | ऐसे परिवार जो आदिवासी जनजातीय से हो | आपको घर खरीदने के लिए किसी भी प्रकार के सरकारी अनुदान नही मिली होना चाहिए |
5. पी एम आवास योजना के लिए क्या-क्या- दस्तावेज लगेगा ?
इसके लिए आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आवेदक के नाम से आय प्रमाण पत्र, स्थाई पता, कोई भी बैंक का बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेज़ लगेगा |
निष्कर्ष
अंत में हमने पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ दिए है | हमने इस योजना में आवेदन करने के बारे में सरल शब्दों में बताये है | इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य, गरीब परिवारों की पात्रता, पंजीयन करना, दस्तावेज, स्टेटस देखना, ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के बारे में पूरी जानकारियाँ दिए | मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल पसंद आया होगा | इस पोस्ट को जरुरतमंद परिवारों को जरुर शेयर कर सकते है | इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सुझाव या सवाल है तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है | इसी तरह के और जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट www.finomura.com पर आते रहे |