SA vs AFG Dream11 Prediction Today Match in Hindi – साउथ अफ्रीका (SA) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच सोमवार को ICC Mens T20 World Cup के सेमीफाइनल-1 मैच Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad में खेला जायेगा | यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा | मौसम की बात करे तो बादल छाय रहेंगे | इस मैच में बारिश की संभावना है | उम्मीद है मैच पूरा देखने को मिलेगा |
इस मैदान पर पिछले मैचों में औसत पहली पारी में 99 रन और दूसरी पारी में 98 रन बनते है और 13 विकेट भी गिरते है | इस पिच पर औसतन तेज गेंदबाज़ 9 विकेट और स्पिनर 4 लेते है | इसलिए इस मैदान पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा मद्द मिल सकते है | आप अपने टीम में एक्स्ट्रा गेंदबाज खिला सकते है | जो भी टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा और जो भी टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करते है उसकी जितने का संभावना ज्यादा होता है |
दोनों टीमो की बात करे तो इस मैच में दोनों के बीच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है | पिछले दोनों टीमों के बीच हुए 02 मैचों में साउथ अफ्रीका (SA) ने 02 और अफगानिस्तान (AFG) ने एक भी मैच नही जीते है|
SA vs AFG T20 World Cup 2024 Match Info
SA vs AFG Head-to-Head Record
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 02 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गये है | जिनमे से साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 02 बार हराया है और अफगानिस्तान एक भी मैच नही जीता है |
साउथ अफ्रीका जीता | अफगानिस्तान जीता | बेनतीजा | |
लास्ट 5 मैच | 5 | 0 | 0 |
कुल मैच 02 | 02 | 0 | 0 |
SA vs AFG संभावित 11 खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी
अफगानिस्तान – रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी
Top Batters & Bowlers – SA vs AFG Dream 11 Team
Top Batters | Top Bowlers |
क्विंटन डी कॉक | तबरेज शम्सी |
रहमानुल्लाह गुरबाज़ | नवीन-उल-हक |
हेनरिक क्लासेन | कागिसो रबाडा |
इब्राहिम ज़द्रन | राशिद खान |
ट्रिस्टन स्टब्स | केशव महाराज |
यह भी देखें – Who is the Fastest Bowler in Cricket World?
SA vs AFG Dream11 Prediction Today in Hindi
- SA vs AFG Dream11 Prediction Today Match in Hindi (Mega League)
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज: डेविड मिलर
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, गुलबदीन नैब
गेंदबाज: कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी, राशिद खान
कप्तान: क्विंटन डी कॉक
उप-कप्तान: राशिद खान
2. SA vs AFG Dream11 Prediction Today Match in Hindi (Small League)
3. SA vs AFG Dream11 Prediction Today Match in Hindi (Head-to-Head)
SA vs AFG Teams Squad T20 WC 2024
साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रयान रिकेल्टन, ब्योर्न फ़ोर्टुइन, तबरेज़ शम्सी
अफगानिस्तान:- अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, फ़रीद अहमद मलिक, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद इशाक
नोट :- यह गेम आदत बनाने वाला या आर्थिक रूप से जोखिम भरा हो सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें.