आज हम इस पेज पर SBI e Mudra Loan योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ देने जा रहे है | आप इस पेज के माध्यम से SBI mudra loan के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |
केंद्र सरकार ने देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से e-Mudra Loan योजना को शुरू किया है | यदि आप खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं या किसी भी क्षेत्र में व्यवसाय शुरू कर दिए है और अपने व्यवसाय के लिए पैसे की कमी हैं तो आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
हमने इस पेज पर SBI e Mudra Loan के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे और आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है | इसके अलावा इस योजना के बारे में क्या क्या विशेषताएं, फायदे, आदि के बारे में पढ़ सकते है |
SBI e-Mudra Loan की मुख्य बातें
योजना का नाम | SBI e Mudra Loan Yojana |
उद्देश्य | सभी क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
लोन की राशि | 50000 से अधिकत्तम 10 लाख रूपये |
मार्जिन राशि | 50000 तक में 0% और 50001 से 10 लाख तक में 10 % |
पात्रता | नए और पहले से मौजूद व्यवसाय |
प्रोसेसिंग फ़ीस | शिशु और किशोर लोन के लिए 0% तथा तरुण लोन के लिए 0.50% व टैक्स |
भुगतान का समय | 6 माह से अधिकत्तम 7 वर्ष तक |
Upstox Partner Program क्या है ? Sub Broker बनकर पैसे कैसे कमायें
SBI e Mudra Loan क्या हैं
SBI e Mudra loan योजना को केंद्र सरकार द्रारा देश के छोटे और मध्यम स्तर पर व्यवसाय कर रहे लोगों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है |
इस योजना को सरकार ने देश में छोटे और मध्यम स्तर पर व्यवसाय कर रहे कारोबारियों की सहायता के लिए mudra loan शुरू किया है | इस योजना के द्रारा देश के छोटे और मध्यम कारोबारियों को अधिकत्तम 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जा सकता है |
केंद्र सरकार ने e-Mudra Loan देश के विभिन्न क्षेत्रो के व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया जाता है | जैसे की वी-निर्माण आदि के विभिन्न क्षेत्रो में लोन दिया जाता है |
यदि आपक किसी भी प्रकार के व्यवसाय करते हैं या आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे की कमी है तो ऐसे में सरकार द्रारा mudra loan दिया जाता है |
इस योजना का लाभ छोटे और मध्य वर्गों में व्यवसाय कर रहे लोगो को होगा क्योकि सरकार के द्रारा कम ब्याज दर पर 8.4 से 12.35 प्रति वर्ष के अनुसार ब्याज लिया जायेगा |
यदि आपके पास छोटे से व्यवसाय है या कोई भी व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप mudra loan योजना के लिए आवेदन कर सकते है | हमने इस पोस्ट पर इस योजना के बारे में सभी जानकारियाँ दिए हैं आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
E-Mudra Loan के प्रकार
दोस्तों केंद्र सरकार ने PM Mudra Loan योजना को तीन वर्गों में लोन दिया जाता है | यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको तीनो वर्गों के बारे में जानकारी होनी चाहिए | हमने यहाँ पर शिशु लोन, किशोर लोन, और तरुण लोन के बारे में सभी जानकारी देने जा रहे हैं –
- शिशु लोन
- किशोर लोन
- तरुण लोन
1 शिशु लोन
केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ ऐसे लोगो को देते हैं जो भविष्य में कोई भी व्यवपार करना चाहते है | आपको सरकार द्रारा इस योजना के अंतर्गत 10000 रूपये से 50000 रूपये तक लोन दिए जा सकते है | और इस योजना में कोई भी अलग से शुल्क देने की जरुरत नही पड़ती है | यदि आप को शिशु लोन योजना के अंतर्गत लोन मिलते हैं तो आप लोन राशि को 6 माह से 1 साल के अंदर चूका सकते है |
2 किशोर लोन
सरकार ने किशोर लोन योजना का लाभ ऐसे व्यवपारियों को देता है जो पहले से व्यवपार रु कर लिए है | यदि आप पहले से कोई भी व्यवसाय करते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है | किशोर लोन योजना के अंतर्गत आप 50 हजार से 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |
इस योजना में भी कोई भी अलग से शुल्क देने की जरुरत नही पड़ती है | हांलाकि इस योजना में 10% मार्जिन शुल्क लग सकता है | यदि आप को किशोर लोन योजना के अंतर्गत लोन मिलते हैं तो आप लोन राशि को 1 वर्ष से 3 वर्ष के अंदर चूका सकते है |
3 तरुण लोन
तरुण लोन का लाभ ऐसे व्यवपारियों उठा सकते हैं जो काफी समय से व्यवपार करते आ रहे हैं और अपने व्यवसाय में अच्छी तरह से जम चुके है | सरकार द्रारा तरुण लोन के लिए 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक का लोन दिए जा सकते है | इस योजना में भी 10% मार्जिन शुल्क और प्रोसेसिंग फ़ीस .50% लग सकता है | यदि आप को तरुण लोन योजना के अंतर्गत लोन मिलते हैं तो आप लोन राशि को 1 वर्ष से 7 वर्ष के अंदर चूका सकते है |
SBI e Mudra Loan लेने के लिए योग्यता
केंद्र सरकार ने e-Mudra Loan योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यो के लिए दिए जाते हैं | यदि आपका व्यवसाय इनमे से किसी भी क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं तो आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना से जुड़े सभी जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं | हमने यहाँ पर कुछ क्षेत्रों के नाम दिए हैं जिसमे सरकार द्रारा e-Mudra loan दिए जाते हैं –
1 यदि आप फल , सब्जी आदि का व्यवसाय करते है तो इससे भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
2 यदि आप एक किसान है और उससे सम्बंधित कृषि कार्य करते हैं तो इसके लिए भी लोंन लिया जा सकता है |
3 सामाजिक और सामुदायिक कार्यो से सम्बंधित क्षेत्रों में लोन लिया जा सकता है |
4 यदि आप टेक्सटाइल प्रोडक्ट क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय करते हैं तो आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
5 यदि आप ट्रांसपोर्ट / ट्रेडर्स आदि का कार्य करते हैं तो इसके लिए लोन मिल सकता है |
6 आप एक दूकानदार है या ट्रेडर्स से सम्बंधित कार्य करते हैं तो लोंन के लिए आवेदन कर सकते है |
7 अगर आप एक नए व्यवसाय के लिए इच्छुक हैं और आपके पास व्यवसाय के लिए पैसे की कमी है तो आप भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
SBI e Mudra Loan की विशेषताएँ
1 आपका जिस भी क्षेत्र में व्यवसाय हो वह लघु उधमी होना चाहिए |
2 आपके पास SBI बैंक में कम से कम 6 माह का बचत या चालू खाता होना चाहिए |
3 इस योजना में लोंन चुकाने की अधिकत्तम अवधि 5 वर्ष का है |
4 इस योजना में बैंक द्रारा 50000 रूपये तक की राशि तुरंत उपलब्ध करा देते हैं |
5 SBI e-Mudra Loan के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
SBI Mudra Loan योजना के फायदे
- मुद्रा लोन योजना का लाभ छोटे व्यपारी और नए व्यवसाय शुरू करने वाले लोग ले सकते हैं |
- बैंक द्रारा SBI e Mudra Loan योजना में 10000 से 10 लाख रूपये तक का लोन दिए जा सकते है |
- आप घर बैठे ऑनलाइन मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- इस योजना में कम ब्याज पर अधिकत्तम लोन लिया जा सकता है |
- मुद्रा लोन योजना में ब्याज चुकाने की समय सीमा 7 वर्ष तक का हो सकता हैं |
- इस योजना के अंतर्गत शिशु और किशोर लोन लेने में कोई भी प्रोसेसिंग फ़ीस नही लगेगा |
- तरुण लोन के लिए 0.50% के प्रोसेसिंग फ़ीस लग सकता हैं |
- इस योजना में 50000 तक लोन लेने में की भी मार्जिन शुल्क नही लगेगा जबकि 50001 से 10 लाख रूपये तक में 10% का मार्जिन शुल्क लग सकता हैं |
- इस योजना में आवेदन करने के बाद आपको Mudra Rupay Card दिया जायेगा |
- आप इस योजना के द्रारा लोन लेकर अपन व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं |
SBI e Mudra Loan के लिए दस्तावेज
1 आपके पास कम से कम 6 माह पुराना बचत या चालू खाता होना चाहिए |
2 आपके व्यवसाय का प्रमाण पत्र जिसमे नाम, पता, तथा आरंभ तिथि अंकित हो |
3 आवेदनकर्ता का आधार कार्ड / पैन कार्ड |
4 जाति प्रमाण पत्र |
5 आपके पास GSTN एवं उद्योग आधार होना चाहिए |
6 यदि आपके पास दुकान एवं स्थापना का प्रमाण पत्र या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज आदि है तो बैंक में जमा कर सकते हैं |
नोट:- SBI e Mudra Loan योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको ई – केवाईसी करने के लिए आपका मोबइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य हैं | इसके अलावा सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए jpeg/png/pdf फोर्मेट में अधिकत्तम साईज 2 MB में होना चाहिए |
SBI e Mudra Loan Online Apply 2023
1. आपको सबसे पहले SBI की SBI e-Mudra Loan Portal पर आना होगा |
2. अब “Proceed for e-mudra” बटन पर क्लिक करे |
3. यहाँ पर कुछ e-Mudra loan की विशेषताएँ और दस्तावेज के बारे में जानकारियाँ दिए है फिर थोड़ा निचे आने पर “Ok” बटन पर क्लिक करे |
4. अब यहाँ पर आपको भाषा का चुनाव करके “Proceed” बटन पर क्लिक करे |
5. इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज और कैप्चा फिल करके ‘Verify’ बटन पर क्लिक करे | फिर अपना आधार नंबर दर्ज करके और OTP डाल के वेरीफाई करें |
6. फिर SBI Bank की खाता नंबर और ऋण राशि दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें |
7. यहाँ पर सभी जानकारियाँ सही – सही दर्ज कंरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेजो के अपलोड करना होगा |
8. अब sbi e-Mudra loan की नियम और शर्ते को accept करके e-Sign बटन पर क्लिक करे |
9. अब अपना आधार नंबर दर्ज करके e-Sign बटन पर क्लिक करे |
10. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे |
11. OTP भरने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गया है | अब बैंक कर्मचारी आपके वेरिफिकेशन के लिए आपसे संपर्क कर सकते है |
SBI e Mudra Loan योजना में रीपेमेंट सुविधा
यदि आपने sbi e mudra loan के लिए आवेदन किया है और आपके खाते में लोन की राशि भी आ गई हैं| लेकिन उससे पहले आपको लोन रिपेमेंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, जिससे आपको आगे कोई भी समस्या न हो |
वैसे तो sbi e mudra loan में लोन की राशि और व्याज चुकाने की अधिकत्तम समय सीमा 7 वर्ष का हैं | मतलब आप 84 किस्तों में ब्याज चूका सकते हैं | इस योजना में यदि आप समय सीमा से पहले अपना लोन की राशि और ब्याज चुकाते है तो आपको इस राशि पर 10% का मार्जिन शुल्क लग सकता है |
SBI e Mudra Loan हेल्पलाइन नंबर
आप sbi e mudra loan के लिए आवेदन करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए sbi की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं | इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन या कोई भी समस्या के लिए फ़ोन भी सकर सकते है|
फ़ोन –
- 1800 180 111
- 1800 110 001
ई-मेल – help@mudra.org.in
HDFC Personal Loan Apply | Interest Rate, EMI, Eligibility
निष्कर्ष
अंतिम में दोस्तों हमने SBI e-Mudra Loan योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी दिए हैं | हमने यहाँ पर बहुत ही सरल तरीके से आवेदन करने में बताएं हैं | मुझे पूरी उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पंसंद आया होगा | यदि आपको यह पेज पसंद आया होगा तो आप इसे अपने फैमली, दोस्तों के जरुर शेयर करें | और इस पोस्ट में बारे में आपका का क्या विचार है हमें जरुर कमेंट करें | इसी तरह और जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Finomura.com पर विजिट करते रहें | धन्यवाद