SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

हम इस पेज पर sbi simply click credit card benefits in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है | यदि आप SBI का क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे है या भविष्य में करना चाहते है | तो सभी को क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में जरुर जानना चाहिए | बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर लेते है लेकिन उनको इसके फायदे के बारे में ज्यादा जानकारी नही होते है | यदि आप क्रेडिट कार्ड के सभी फायदे के बारे में जानना चाहते है तो इस पेज को अंत तक जरुर पढ़े और एक बार क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाने के बाद इससे मिलने वाले सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकते है |

 

सभी बैंको की तरह SBI (State Bank of India) का भी एक क्रेडिट कार्ड है। जो अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सेवा प्रदान करता है| यह बैंक अपने सभी ग्राहकों को मंथली सैलरी, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर क्रेडिट लेने की अनुमति देता है| क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ग्राहक किसी भी समय ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद या उस पर खर्च कर सकते है और कुछ समय बाद उसका भुगतान कर सकते है | आप SBI credit card का उपयोग कर शॉपिंग, ट्रेवल, होटल बुकिंग, फ्यूल, ऑनलाइन खरीदारी, फ़ोन बैलेंस रिचार्ज, इंटरनेट बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट, इत्यादि के लिए कर सकते हैं | इसके अलावा इससे आपको समय-समय पर किसी सामान को खरीदने के लिए ऑफर्स, कैशबैक, और कुछ छुट आदि भी दिए जाते है |

 

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

  • SBI Credit Card आपको सालाना मात्र 499 + GST शुल्क के साथ प्राप्त कर सकते है |
  • आप sbi simply click credit card का उपयोग भारत के साथ-साथ विदेशो में भी कर सकते है |
  • आप वीज़ा या मास्टरकार्ड स्वीकार करने वाले किसी भी आउटलेट पर भुगतान करने के लिए अपने कार्ड का उपयोग करें |
  • इससे छोटी से छोटी सामान खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है |
  • आपको इसमें 60 दिनों के अंदर 2000 रूपये spend करने पर 2000 बोनस पॉइंट्स मिलेगा |
  • आप इसमे dining, movies, shopping इत्यादि में spend करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स पा सकते है |
  • आप क्रेडिट कार्ड के द्रारा पिछले बकाया राशि का भुगतान करके कुछ पैसे बचा सकते है |
  • आप अपने सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड पर आसान बिल भुगतान सुविधा का उपयोग कर सकते है |
  • अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कर सकते है |
  • आप क्रेडिट कार्ड के द्रारा हर महीने फ्यूल (500 से 3000 रूपये) पर 100 रूपये तक छुट प्राप्त कर सकते है |
  • यदि आप सालाना 1 लाख रूपये तक किसी पर खर्च करते है आपको 2000 रूपये का e-voucher प्राप्त कर सकते है |
  • यदि आप किसी वर्ष में 1 लाख रूपये से ज्यादा spends करते है तो अगले वर्ष में रिन्यूअल शुल्क नही लगेगा |
  • आप फ्री में अपने फेमली मेम्बेर्स के लिए  add on card का उपयोग कर सकते है |
  • यदि आपके पास दुसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड  का भुगतान बाकी है तो आप सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड से चूका सकते है |
  • बैंक द्रारा क्रेडिट कार्ड पर इन्सुरेंस कवर दिए जाते है आपको इसका लाभ भी प्राप्त कर सकते है |

 

SBI Card Helpline Number

यदि आप SBI Card के बारे में अधिक जानकारी पाने या कुछ भी समस्या हो रही है तो आप इसके ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है |

  •  1860 180 1290

 

हमने इस पेज पर sbi simply click credit card benefits in Hindi के में बताये है | इस पोस्ट से आपको कुछ जानकारियाँ प्राप्त हुआ होगा जिसे आप सर्च कर रहे थे | यदि आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें संपर्क कर सकते है | आपको यह पेज पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | क्रेडिट कार्ड से जुड़े जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते है |

 

यह भी देखे :- 

  1. IDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free
  2.  IDFC Millennia Credit Card Apply | इस तरह अप्लाई करें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here