इस बार ICC Men’s T20 World Cup 2024 संयुक्त रुप से संयुत राज्य अमेरिका और वेस्ट-इंडीज में हो रहा है | इस वर्ल्ड कप में 20 टीमे भाग ले रहा है | और इस पिछले वर्ल्ड कप के तुलना में ज्यादा मैच देखने को मिलेगा | पिछले वर्ल्ड कप में 12 टीमो ने भाग लिया था | इसलिए हम इस पोस्ट में टीमे कैसे ICC Men’s T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुँच सकती है इसके बारे में बात करने जा रहे है | यदि आप जानना चाहते है की भारत या और टीम कैसे सुपर-8 और सेमीफाइनल में पहुँच सकते है क्योकि इस बार का वर्ल्ड कप नए नियम के अनुसार होगा | तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े |
अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी
इस बार ICC Men’s World Cup 2024 के मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्ट इंडीज कर रहा है | जब पिछले बार की World Cup की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने किया था |
इस बार T20 World Cup 2024 में 20 टीमे शामिल
पिछले बार जब ऑस्ट्रेलिया में ICC Men’s T20 World Cup 2022 हुआ था उस समय सिर्फ 12 टीमों को शामिल किया गया था | जिसमे से 6-6 टीमों के दो ग्रुप में शामिल किया गया था | हालाकि इस बार के वर्ल्ड कप में 8 और टीमों को शामिल किया गया है | कुल मिला कर इस बार 20 टीमों को शामिल किया गया है |
8 नई टीमें शामिल
इस बार के वर्ल्ड कप में आठ नयी टीमे शामिल किये गए है जिनसे मेजबान अमेरिका के साथ कनाडा, नामीबिया, ओमान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी, नेपाल और स्कॉटलैंड का नाम आता है | कुल मिलाकर 20 टीमों को 5 – 5 के चार ग्रुप में बनाया गया है |
यह भी देखे – ICC T20 World Cup 2024 Schedule | Team Groups
T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में कैसे होगा क्वालीफाई
पिछले ICC Men’s T20 World Cup 2022 में 6-6 टीमो का सिर्फ 2 ग्रुप था जिसमे पहले राउंड के बाद सीधे सेमीफाइनल था लेकिन इस बार 20 टीमे है तो सभी टीमो को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जितने होंगे | क्योकि इस बार का ICC Men’s T20 World Cup 2024 नए नियम के अनुसार होने जा रहा है | और सेमीफाइनल खेलने के लिए टीमो को दो राउंड में ग्रुप स्टेज और सुपर-8 के मैच खेलने होंगे |
एक ग्रुप में 5 टीमें है सभी टीमो को अपने ग्रुप में चार मैच खेलने होंगे | जिसमे से उपर के दो टीमे ही सुपर-8 के क्वालीफाई करेगा | और तीन टीमे ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जायेंगे | सुपर – 8 में जाने के लिए किसी भी टीम को अपने चारो मैच जितने ही होंगे तभी सीधे सुपर-8 के क्वालीफाई हो जायेंगे | यदि किसी टीम का सामान अंक होंने की स्थिति में जो टीम का अच्छा रन रेट होगा वह टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जायेगा |
T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में कैसे जगह मिलेगा
सेमीफाइनल खेलने के लिए 8 टीमो के बीच मुकाबला होगा | 4-4 टीमो की 2 ग्रुप बनाये जायेंगे | सभी टीमो को अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलने होंगे | जैसे की सेमीफाइनल में सीधे पहुँचने के लिए अपने सभी तीनों मैच जितने होंगे | यदि किसी टीम का सामान अंक होंने की स्थिति में जो टीम का अच्छा रन रेट होगा वह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगा |
इस तरह होगा T20 World Cup 2024 के फाइनल में प्रवेश
इस तरह फाइनल मैच खेलने के लिए दोनों ग्रुप के 4 टीमो के बीच ICC Men’s T20 World Cup 2024 का मुकाबला होगा | जो भी टीम जीतेगा वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगा और हरने वाली टीम सेमीफाइनल में ही बाहर हो जाएगी | अंत में दो टीमे बचेगी और इस तरह दोनों टीमो के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा | उसमे से जो भी टीम जीतेगा वह वर्ल्ड कप विजेता होगा |
अब आपको क्या लगता है इस बार की ICC Men’s T20 World Cup 2024 कौन से टीम जीतेगा ? अपनी राय इस पोस्ट के निचे कमेंट बॉक्स पर जरुर शेयर करें |