UAN Activate Kaise Kare 2023 | जानिए पूरा प्रोसेस

UAN Activate Kaise Kare | how to activate/register uan number

हम इस पोस्ट में UAN Activate Kaise Kare के बारे में बताने जा रहे है | आप पहले किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करते है या काम कर रहे है तो आपके पास भी UAN नंबर होगा | कंपनी से UAN नंबर मिलते ही उसका पासवर्ड बना लेना चाहिए | यदि आप पासवर्ड नही बनाते है और वैसे ही छोड़ देते है तो कुछ दिनों के बाद आपका UAN de-activate हो जाता है |

लेकिन आप EPF के पोर्टल पर जाकर इसे एक्टिव भी कर सकते है | बहुत से EPF सदस्य को UAN नंबर तो मिलता है लेकिन इसे activate करने के बारे में मालूम नही होता है | इसलिए हम इस पोस्ट में आपको UAN Number Activate करने के बारे में बताने जा रहे है |

यदि आप अपने या किसी का भी UAN नंबर activate करना सीखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े | इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको कोई और दूसरा पोस्ट पढने की जरुरत नही पड़ेगी | तो चलिए सीखते है UAN Activate Kaise Kare –

 

UAN Number Kya Hai

EPFO में UAN का मतलब Universal Account Number होता है | यदि आप किसी भी 20 कर्मचारी वाले प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते है तो आपको एक 12 अंको वाला Universal Account Number मिला होगा | जिसे हम UAN नंबर कहते है | यह नंबर सभी ब्यक्ति के लिए अलग अलग होता है | EPF से जुड़े सभी इसी UAN नंबर के द्रारा किये जाते है जैसे EPF का पैसे निकलना, EPF सदस्य के परिवारों का नॉमिनेशन करना, अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करना, 60 वर्ष के बाद पेंशन का पैसा निकलना आदि इसी तरह EPFO के विभिन्न काम UAN नंबर से किये जाते है | EPF में UAN के द्रारा सभी काम ऑनलाइन कर सकते है |

 

UAN Activate करने से पहले कुछ निर्देश

यदि आप EPFO पोर्टल पर UAN नंबर एक्टिवेट करने जा रहे है तो आपकी द्रारा दर्ज की जा रही सभी जानकारियाँ EPFO की ऑफिसियल रिकॉर्ड के अनुसार होनी चाहिए जैसे-

  • EPF सदस्य का यूएएन नंबर होना चाहिए |
  • ईपीएफओ रिकॉर्ड में EPF सदस्य का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि आदि जानकारी उपलब्ध होना चाहिए।
  • UIDAI रिकॉर्ड के अनुसार EPF सदस्य के पास आधार नंबर से जुड़ा एक वैध मोबाइल होना चाहिए।
  • EPF सदस्य का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि सदस्य के आधार कार्ड अनुसार के समान होना चाहिए।

 

UAN Activate करने के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल
  • बैंक पासबुक
  • इसके अलावा अन्य दस्तावेज़ की आवश्यकता नही होगी |

 

UAN Activate Kaise Kare

यदि आप किसी कंपनी में काम करते है और PF मिलता है तो आपके UAN Number जरुर होगा | अगर नही है तो आप अपने कंपनी के HR डिपार्टमेंट में संपर्क कर सकते है | उसके बाद आप UAN नंबर को एक्टिवेट कर सकते है | आप UAN Number को Activate करने के लिए EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है | आपके पास आधार कार्ड और आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर होना चाहिए | हमने निचे में UAN Activate kaise kare करने के बारे में महत्वपूर्ण स्टेप्स दिए है |

UAN Activate Kaise Kare करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम खोल लेना है |
  2. फिर गूगल सर्च बॉक्स पर “EPFO Portal” टाइप करके सर्च करे | epf UAN Activate portal
  3. फिर EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा |
  4. अब इस होम पेज पर आपको “Services” मेनू के निचे “For Employees” ऑप्शन पर क्लिक करे |
  5. इस पेज पर आपको सर्विसेज सेक्शन के निचे Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)” पर क्लिक करना होगा | member UAN Activate
  6. अब आप EPF सदस्य के लॉग इन पेज पर आ जायेंगे |
  7. फिर थोड़ा निचे आने पर Importance Links सेक्शन के निचे “Activate UAN” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | epf UAN Activate link
  8. अब आपके सामने Activate Your UAN का पेज दिखाई देगा | यहाँ पर आपको अपने UAN Number, Aadhar, Name, Date OF Birth, Mobile No, Captcha दर्ज करे और चेक बॉक्स पर क्लिक करके “Get Authentication Pin” बटन पर क्लिक करे | your UAN Activate details
  9. और आपके मोबाईल में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भर कर Activate UAN पर क्लिक करना होगा |
  10. इस तरह से आप अपना UAN Number Activate कर सकते है और EPFO की सभी सेवाओ का लाभ उठा सकते है |

 

EPFO पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

यदि आपने एक बार अपने UAN नंबर को एक्टिवेशन कर लिए तो उसके बाद आप EPFO की सेवा का लाभ उठा सकते है | इसमें सभी सेवाओ का लाभ उठाने के लिए आपको EPF पोर्टल पर लॉग इन करना होगा | EPF पर लॉग इन करने के निम्न प्रक्रिया है –

  • सबसे पहले आपको EPFO को ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा या सीघे EPF सदस्य के लॉग इन पेज पर भी जा सकते हो |
  • अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन पेज दिखाई देगा |
  • यहाँ पर आपको अपने UAN नंबर, उसके पासवर्ड, और कैप्चा कोड भर कर साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप EFP सदस्य के पूरी जानकारियाँ देख सकते है | साथ ही इसमें अपनी जानकारियाँ एडिट, डिलीट, अपडेट आदि काम भी कर सकते है |

 

पासबुक प्रिंट व अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको EPFO को ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा या सीघे EPF सदस्य के लॉग इन पेज पर भी जा सकते हो |
  • अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन पेज दिखाई देगा |
  • यहाँ पर आपको अपने UAN नंबर, उसके पासवर्ड, और कैप्चा कोड भर कर साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको होम पेज पर “View” मेनू के निचे “Passbook” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर अगले टैब पर आपको फिर से UAN Number, Password, और कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे |

 

यूएएन कार्ड प्रिंट व डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको EPFO को ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा या सीघे EPF सदस्य के लॉग इन पेज पर भी जा सकते हो |
  • अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन पेज दिखाई देगा |
  • यहाँ पर आपको अपने UAN नंबर, उसके पासवर्ड, और कैप्चा कोड भर कर साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको होम पेज पर “View” मेनू के निचे “UAN Card” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्मेट में UAN Card दिखाई देगा | जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते है |

 

UAN Number Activate करने के बाद क्या-क्या कर सकते है

  • एक बार आप अपने UAN Number को Activate करने बाद EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन पासवर्ड बदल सकते है |
  • आप epf पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |
  • आप epf पोर्टल पर पासबुक डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है |
  • UAN Activate करने के बाद ऑनलाइन पैसे निकाल सकते है |
  • इससे आप epf सदस्य का ई-नॉमिनेशन कर सकते है |
  • आप UAN Card डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है |
  • इसके साथ आपने epf अकाउंट में bank account, pan card, mobile number, email, व basic details आदि जानकारियाँ अपडेट कर सकते है |

 

EPF हेल्पलाइन नंबर

  • Helpline Number- 1800118005
  • E-mail Id- employeefeedback@epfindia.gov.in

 

निष्कर्ष

हमने EPF online UAN Activate Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारियाँ दिए है | आप इस पोस्ट के माध्यम से EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट पर UAN Number Activate करना सीख सकते है| मुझे पूरी उम्मीद है यह आर्टिकल पसंद आया होगा | इस पोस्ट को जरुरतमंद किसानो को जरुर शेयर कर सकते है | इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सुझाव या सवाल है तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है | इसी तरह के और जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट www.finomura.com पर आते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here