Upstox Partner Program क्या है ? इस तरह Sub Broker बने

Upstox Partner Program क्या है ? Sub Broker कैसे बने

हम इस पोस्ट में Upstox क्या है, Upstox partner program क्या है, sub broker कैसे बने, Demat & Trading Account कैसे खोले, Upstox partner program से इनकम कैसे इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है |

यदि आप शेयर मार्केट में रूचि लेते है तो आप upstox में ट्रेडिंग या पैसा इन्वेस्ट करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है | पैसा कमाने के लिए आपको Upstox पर आपको demat और trading अकाउंट की जरुरत होगी फिर आप किसी को भी referral कर सकते है |

साथ आप ट्रेडिंग करके भी पैसा कमा सकते है | हमने इस पोस्ट में demat और trading account खोलने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिए है | और साथ ही आप Upstox पर sub broker बन कर भी अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है | Upstox partner program के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक जरुर पढ़ सकते है |

 

 

Upstox क्या है

Upstox  भारत की प्रमुख ब्रोकरेज कंपनी है | यह एक ऑनलाइन स्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर आप आसानी से स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड, और एसआईपी  में इन्वेस्टमेंट कर सकते है | Upstox एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के पास इसका मालिकाना हक़ है |

बात करे इसके को-फाउंडर की तो श्री रवि कुमार और रघु कुमार Upstox कंपनी का सह-संथापक है | इस कंपनी में भारत के बड़े बड़े निवेशक और उद्योगपति ट्रेडिंग करते है | वही इस कंपनी में रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल और जी वी के डेविस बड़े-बड़े उद्योगपति लोग ट्रेडिंग करते है |

भारत में यह कंपनी लगभग 15 वर्षो से निवेशको को अच्छी सुविधा प्रदान कर रहा है | Upstox अपने users को ट्रेडिंग के लिए मोबाइल एप्प और वेबसाइट की भी सुविधा देता है | जिनसे आप आसानी से स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड, और एसआईपी में इन्वेस्टमेंट कर सकते है |

अगर बात करे Upstox मोबाइल एप्प की तो प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.6 का रेटिंग भी है | इस एप्प पर 5 लाख से ज्यादा का रिव्यु मिल चूका है | यह एक trusted और secure एप्प है, इस एप्प का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है | यदि आपके पास Upstox में अकाउंट नही है तो यहाँ से Upstox में फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते है | और डीमैट अकाउंट खोल सकते है |

 

Upstox Demat & Trading Account  के लिए दस्तावेज

यदि आप Upstox से स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड, और एसआईपी में इन्वेस्टमेंट कर पैसा कमना चाहते है तो आपके पास Demat और Trading Account होना चाहिए | और आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज होना चाहिए | आप निचे बताये गये सभी दस्तावेज अपने पास जरुर रखे जिससे Upstox में Demat और Trading Account के लिए आवेदन कर सके |

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट / वोटर कार्ड / ड्राविंग लाइसेंस / बिजली बिल इत्यादि
  4. बैंक पासबुक / कैंसल चेक / बैंक स्टेटमेंट (कम से कम 6 महीने का)
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आई डी
  7. सिंगनेचर (स्कैन वाला)

नोट :- आपके आधार कार्ड में एक्टिव मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए | यदि नही जुड़ा है तो आप अकाउंट नही खोल पाएंगे क्योकि Digilocker से वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है |

 

 

Upstox में Demat & Trading Account कैसे खोले

Upstox में Demat & Trading Account खोलकर अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है | उसके लिए आपको Upstox से स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड, और एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करना होगा | और आपके पास demat और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए यदि आपके पास demat और ट्रेडिंग अकाउंट नही है तो यहाँ से खोल सकते है | सब आपको निचे बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और सभी डाक्यूमेंट्स अपने पास जरुर रखे |

open a free demat and trading account

 

Demat Account खोलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स

  1. सबसे पहले आपको Open New Upstox Account पर क्लिक करना होगा |
  2. अब आपके सामने दुसरे पेज खुलकर आएगा उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके next बटन पर क्लिक करे |
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर के submit पर क्लिक करे |
  4. फिर दुसरे पेज पर Pan Card Number, DOB, Marital Status, और Gender दर्ज करके next बटन पर क्लिक करे |
  5. यहाँ पर आपको अपने Trading Exprience के बारे में पूछेगा उसे हाँ चुने, यदि नही है तो नही चुने और अपने व्यवसाय चुने फिर पिता का नाम डाले |
  6. अब यहाँ पर आपको अपने बैंक डिटेल्स देनी होगी जैसे – Account Holder Name, Account Number, IFSC Code दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे |
  7. यहाँ पर आपको अपना डिजिटल सिंगनेचर अपलोड करना होगा | और अपने अकाउंट को Digilocker के साथ जरुर कनेक्ट करे |
  8. अब आपको एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड का आगे साइड और पीछे साइड का फोटो अपलोड करना होगा |
  9. फिर आपको अपने Pan Card को अपलोड करके अपने E-mail ID को वेरिफिकेशन कराना है |
  10. अब सभी Document सही तरीके से submit करने के बाद आपको E-Sing With Aadhar card OTP का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करे |
  11. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके submit पर क्लिक क्र देना है |
  12. यहाँ पर आपका upstox में Demat & Trading Account के लिए फॉर्म submit हो गया है और इस फॉर्म डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है |

नोट :- आपके फॉर्म को Upstox Team द्रारा रिव्यु करेगा जिसमे 1-3 दिन का समय लग सकता है | आपको एप्लीकेशन का स्टेटस आपके रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगा |

 

 

Upstox Partner Program क्या है?

अपस्टॉक्स ने अपने सभी users के लिए Upstox एप्प के माध्यम से refer और earn का features दिया है | यदि आपके पास Upstox में अकाउंट है और आप Upstox partner program जुड़े है तो आप किसी को भी refer कर सकते है | किसी को भी refer करने पर आपको अधिकतम 1800 रूपये तक (समय समय पर ऑफर बदलते रहते है) मिलते है | साथ ही Upstox partner program के द्रारा आपको Brokerage Charge का 40% तक कमीशन मिलता है | और Upstox sub broker program पर आपको 30% तक का कमीशन मिलता है |

 

Upstox Sub Broker कैसे बने ?

यदि आप upstox में sub broker बन कर अनलिमिटेड पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास Upstox का एक demat अकाउंट होना जरुरी है | हमने इस पेज पर demat और trading खोलने के बारे में पूरी जानकारी दिए है | या फिर निचे में Open Upstox Account पर क्लिक करके demat अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते है | फिर आप Upstox partner program में शामिल होकर Upstox में sub broker बन सकते है और अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है |

 

 

Upstox Partner Program के Benefits

  1. Upstox ने upstox partner program का डैशबोर्ड बहुत ही सरल बनाया है जो की upstox demat अकाउंट से अलग दिखाई देता है | इस डैशबोर्ड पर आपके द्रारा शेयर किये गये सभी users कर रिकाडर्स देख सकते है | इसमें प्रति दिन की कमाई, कमीशन, पेआउट, स्टेटमेंट इत्यादि आसानी से मिल जाते है |
  2. सबसे खास बात है की यह बिल्कुल फ्री सेवा है| इसमें किसी भी प्रकार का अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज या अन्य किसी भी प्रकार का चार्ज नही लगते है | आप इसे जीवन भर उपयोग कर सकते है |
  3. अगर इसमें कमीशन की बात करे तो आपको प्रत्येक demat अकाउंट खोलने का कमीशन हर महीने की 24 तारीख को आपके upstox partner program के डैशबोर्ड में ट्रांसफर कर दिए जाते है और वही Upstox में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का कमीशन हर दिन सुबह 9 बजे डैशबोर्ड में ट्रांसफर कर दिए जाते है |
  4. Upstox में Upstox partner program से जुड़ने बाद आपको एक असिस्टेंट भी मिल जाते है जिससे आप Upstox partner program से जुड़े समस्या या शिकायते के लिए संपर्क कर सकते है |
  5. आप Upstox partner program से demat या trading account खोलने के लिए referral link को Whatsapp, Facebook, Instagram या text massage के माध्यम किसी को भी शेयर कर सकते है |
  6. Upstox partner program के एक और फायदा है की इसमें किसी यूजर का किसी अन्य कंपनी में demat अकाउंट है फिर भी Upstox में अकाउंट खोल सकते है |

 

 

Upstox Partner Program से इनकम कैसे

यदि आप upstox partner program से जुड़े है तो आप इससे अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है | बस आपको upstox का referral link को शेयर करना है | यदि आपने किसी को भी referral link शेयर किया है और सभी का सफलतापूर्वक upstox में demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोले है तो आपको शेयर करने का 1200 रूपये तक मिल सकते है | यह ऑफर के साथ बदलते रहते है |

साथ में इसमें brokerage कमीशन भी बहुत अच्छा मिलता है | जब भी कोई भी यूजर upstox पर ट्रेडिंग या पैसा इन्वेस्ट करेगा तो इस पर आपको Brokerage Charge का 40% तक कमीशन मिलेगा | इसी तरह sub broker upstox में ट्रेडिंग या पैसा इन्वेस्ट करेगा तो आपको Brokerage Charge का 30% तक कमीशन मिलेगा | इससे आप brokerage कमीशन द्रारा आप एक ही यूजर से अच्छा पैसा कमा सकते है | यदि आप upstox partner program से जुड़ना चाहते है तो Open Upstox Account पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है |

 

Upstox Partner Program हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको upstox partner program के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है | या अकाउंट खोलने में कुछ भी समस्या हो रही है तो बात कर सकते है | और ई-मेल भी कर सकते है |

ई-मेल आईडी :-   support@upstoxpartner.com

हेल्पलाइन नंबर :- 02271309999, 02241792999, 02269042299

 

 

निष्कर्ष

अंत में दोस्तों हमने आपको upstox partner program के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिए है | मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | आप इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है | इसी तरह और  inverstment से जुड़े पोस्ट के बारे में जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे |

 

यह भी देखें :-

  1. HDFC Personal Loan Apply 2022.
  2. Sukanya Samriddhi Yojana Hindi 2022 | Eligible, Benefit, Interest

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here