WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match in Hindi | 2nd Test Match

WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match in Hindi
WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match in Hindi

WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match Hindi – भारत (WI) और इंग्लैंड (ENG)  के बीच 18 जुलाई गुरुवार को दूसरा टेस्ट मैच  Trent Bridge, Nottingham में खेला जायेगा | यह मैच भारतीय समय अनुसार 3.30 बजे से शुरू होगा | मौसम की बात करे तो बादल छाय रहेंगे | इस मैच में बारिश की संभावना है और मैच के बीच-बीच में बारिश आ सकती है | उम्मीद है मैच पूरा देखने को मिलेगा |

इस मैदान पर पिछले टेस्ट मैचों की पहली पारी में औसत 323 रन व दूसरी पारी में 310 रन बनते है और तीसरे और चौथे पारी में 262 व् 160 रन बनते है| इसलिए इस मैदान पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा मद्द मिल सकते है | आप अपने टीम में एक्स्ट्रा गेंदबाज खिला सकते है | जो भी टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और जो भी टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते है उसकी जितने का संभावना ज्यादा होता है |

दोनों टीमो की बात करे तो इस मैच में दोनों टीमो के बीच काँटे का मुकाबला होने वाला है | क्योकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अभी तक 164 टेस्ट मैच खेले गए है जिनमे से वेस्टइंडीज ने 59 मैचों में जीत हासिल किया है जबकि इंग्लैंड ने 52 मैच जीते है| इसलिए दोनों टीमो के बीच काटें का मुकाबला देखने को मिलेगा |

यह भी देखें- Who is the Fastest Bowler in Cricket World?

 

WI vs ENG 2nd Test Match 2024 Match Info

Match – WI vs ENG 2nd Test Matches 2024
Date – Thursday, July 18, 2024
Time – 3:30 PM
VenueTrent Bridge, Nottingham
Total Test Matches 67
Matches won batting first 24
Matches won bowling first 18
Average 1st Inns scores 323
Average 2nd Inns scores 310
Average 3rd Inns scores 262
Average 4th Inns scores 160
Highest total recorded 658/8 (188 Ov) by ENG vs AUS
Lowest total recorded 60/10 (18.3 Ov) by AUS vs ENG

 

 

WI vs ENG Head-to-Head Record in Test Matches

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अभी तक 164 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेले गये है | जिनमे से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 59 बार हराया है और इंग्लैंड ने 52 मैच जीता है | और  53 टेस्ट मैचों का नतीजा नही निकल पाया है |

वेस्टइंडीज जीता  इंग्लैंड जीता  ड्रा 
लास्ट 5 मैच  01 02 02
कुल मैच 164 59 52 53

 

 

WI vs ENG संभावित 11 खिलाड़ी – 2nd टेस्ट  मैच 

वेस्टइंडीज:- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स

इंग्लैंड:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मार्क वुड

 

Top Batters & Bowlers – WI vs ENG Dream11 Team

Top Batters Top Bowlers
जैक क्रॉली गुडाकेश मोटी
ओली पोप क्रिस वोक्स
जो रूट गस एटकिंसन
एलिक अथानाज़े जेडन सील्स
जोशुआ दा सिल्वा शोएब बशीर

 

 

यह भी देखें- DREAM11 PREDICTION TODAY MATCH

WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match in Hindi

WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match in Hindi {Mega League}

विकेटकीपर:  ओली पोप

बल्लेबाज:  जैक क्रॉली, जो रूट

ऑलराउंडर:    बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जेसन होल्डर, एलिक अथानाज़े

गेंदबाज:  गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, गस एटकिंसन

कप्तान:  जो रूट

उप-कप्तान:  जेसन होल्डर

 

WI vs ENG Teams Test Squad 2024

वेस्टइंडीज:- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स, डैनियल लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, डिलन पेनिंगटन

इंग्लैंड:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मार्क वुड, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, जेरेमिया लुइस, ज़ैचरी मैककैस्की

नोट :- यह गेम आदत बनाने वाला या आर्थिक रूप से जोखिम भरा हो सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here